UP में ATS को मिली बड़ी कामयाबी, मनी लॉन्ड्रिंग केस में दो चीनी नागरिकों को किया गिरफ्तार ।।
बता दे की यूपी एटीएस ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चीन के दो नागरिकों को नोएडा से गिरफ्तार किया है. ये दोनों एक ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गिरोह में शामिल थे. चीनी नागरिक यूपी के नंबर से चीन में वॉट्सऐप चलाते थे और फर्जी कागजात के जरिए सिम प्राप्त कर बैंक में खाता खोलकर अवैध रूप से धन का आदान-प्रदान करते थे.अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कानून और व्यवस्था, प्रशांत कुमार ने कहा कि चीनी नागरिकों को जाली दस्तावेजों के माध्यम से सिम कार्ड खरीदने और फिर बैंकों के माध्यम से उन सिमों पर धोखाधड़ी करने के लिए गिरफ्तार किया गया है ।।