UNHRC की बैठक में भारत ने पाक को लताड़ा, कहा- उसे आतंकियों के खुलेआम समर्थन के लिए जाना जाता है ।।
- अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा में पाकिस्तान नाकाम- भारत
- आओईसी के बयान पर क्या कहा?
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 48वें सत्र में भारत ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को लताड़ लगाई. भारत ने साफ तौर पर कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जिसे विश्व स्तर पर आतंकवादियों को खुलेआम समर्थन, प्रशिक्षण, फंडिंग और हथियार देने के लिए जाना जाता है. इसमें संयुक्त राष्ट्र की तरफ से प्रतिबंधित आतंकवादी भी शामिल हैं. पाकिस्तान राजकीय नीति के तौर पर खुल कर आतंकवादियों का समर्थन कर रहा है. हमारे देश के खिलाफ अपने झूठे और दुर्भावनापूर्ण प्रोपेगेंडा का प्रचार करने के लिए परिषद की तरफ से दिए गए मंचों का दुरुपयोग करना पाकिस्तान की आदत बन गई है । भारत ने कहा, “मानवाधिकार परिषद पाकिस्तान की तरफ से उसके सरकार द्वारा किए जा रहे गंभीर मानवाधिकारों के उल्लंघन से ध्यान हटाने की कोशिशों से अवगत है, जिसमें उसके कब्जे वाले क्षेत्र भी शामिल हैं. प्रासंगिक बहुपक्षीय संस्थान आतंकी वित्तपोषण को रोकने में उसकी (पाकिस्तान की) विफलता और आतंकी संस्थाओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की कमी पर गंभीर चिंता जताते रहे हैं. पाकिस्तान सिख, हिंदू, ईसाई और अहमदिया सहित अपने अल्पसंख्यकों के अधिकारों का संरक्षण करने में नाकाम रहा है. पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों की हजारों महिलाएं और लड़कियां अपहरण, जबरन विवाह और धर्मांतरण का शिकार हुई हैं.”। इसके साथ ही भारत ने कहा कि हम एक बार फिर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉर्पोरेशन (ओआईसी) द्वारा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के संदर्भ में किए गए जिक्र को खारिज करते हैं. जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है. ओआईसी को को भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है ।।