हरियाणा में दो मुस्लिम युवकों को बोलेरो समेत फूंक दिया, एसटीएफ करेगी जांच
BREAKING हरियाणा

हरियाणा में दो मुस्लिम युवकों को बोलेरो समेत फूंक दिया, एसटीएफ करेगी जांच

78 Views

हरियाणा में संप्रदाय विशेष से जुड़े दो युवकों की गाड़ी में जिंदा जालने की घटना की जांच के लिये एसटीएफ का गठन कर दिया गया है। परिजनों का साफ आरोप है कि पुलिस ने जुनैद व नासिर को उनकी बोलेरो समेत टक्कर मार कर पकड़ा था। पुलिस ने दोनों को बजरंग दल के लोगों को सौंप दिया था। दल के लोगों ने उनकी जमकर पिटाई की और अंत में उन्हें बोलेरो में डाल कर जिंदा जला दिया। इससे पहले दल के लोगों ने उन्हें पुलिस को सौंपना चाहा था लेकिन हालात गंभीर होने के कारण पुलिस ने उन्हें अपनी सुपुर्दगी में लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद ही दोनों को जला दिया गया।  हालांकि पुलिस लगाये गये आरोपों से इनकार कर रही है।  फिरोजपुर झिरका के सीआईए इंचार्ज का कहना है कि घटना के वक्त वह थाने में थे। उन्होंने न ही तो दोनों को पकड़ा था और न ही बजरंग दल  के लोगों को उन्हें सौंपा था। बहरहाल, दोनों के कंकाल के सैंपल लिए गए है। DNA जांच कराई जा रही है।

हरियाणा में जिंदा जलाये गये युवक नासिर व जुनैद। First Byte.tv
हरियाणा में जिंदा जलाये गये युवक नासिर व जुनैद। First Byte.tv

दरअसल, जुनैद (35) और नासिर (28) दोनों राजस्थान के जिला भरपुर के गांव घाटमीका के निवासी थे। ये गांव हरियाणा बॉर्डर के नजदीक है। जुनैद के चचेरे भाई इस्माइल ने बुधवार को गोपालगढ़ थाना (भरतपुर) में दोनों के अपहरण और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मृतक जुनैद के चचेरे भाई इस्माइल का कहना है कि जुनैद और नासिर मंगलवार को भोरूबास सिकरी गांव भाई की ससुराल गए थे। बुधवार सुबह घर आ रहे थे। रास्ते में दोनों को CIA की टीम और बजरंग दल वालों ने रोका। इनका नाम पूछा। इसके बाद दोनों को गाड़ी से खींचकर बाहर निकालने की कोशिश की गई। दोनों ने जान बचाने के लिये बोलेरो भगा ली लेकिन सीआईए व बजरंग दल के लोगों ने टक्कर मार कर उन्हें पकड़ लिया।

हरियाणा में दो युवकों की हत्या का आरोपी मोून मानेसर। First Byte.tv
हरियाणा में दो युवकों की हत्या का आरोपी मोून मानेसर। First Byte.tv

आरोप है कि दोनों को जमकर पिटा गया। जब उन्हें पुलिस के सुपुर्द करने की कोशिश की गई तो हालत खराब देख कर पुलिस ने इससे इनकार कर दिया। बाद में बोलेरो समेत दोनों को जिंदा जला दिया गया। मीडिया से खबर पाकर वे घटना स्थल पर पहुंचें तब उन्हें वास्तविक घटना का पता चला। उधर, आरोपी मोहित उर्फ मोनू मानेसर अंडरग्राउंड हो गया है। यह गुरुग्राम जिले के मानेसर का रहने वाला है और बजरंग दल में गौरक्षा प्रमुख है। उसने एक वीडियो मैसेज वायरल कर कहा है कि जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे निराधार हैं। यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उसने वॉट्सऐप स्टेटस में भी लिखा है कि इस घटना से उनका कोई संबंध नहीं है। उसे जबरन फंसाया जा रहा है। सोनू का कहना है कि घटना के वक्त वह एक होटल में था।

follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *