दिन में फरार हुए दो बदमाश रात में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
शनिवार की दोपहर पुलिस हिरासत से भागे दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने के बाद उन्हें उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इन दोनों बदमाशों को आज मेडिकल कराने के लिये जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गये थे।
इन बदमाशों ने जैन शिकंजी के बाईपास स्थित आउटलेट संचालक जगदीश सिंह समेत चार लोगों को अपना शिकार बनाया था। जगदीश सिंह ने नकदी व जेवर लूटे थे, जिनकी कीमत करीब पांच लाख रुपये बतायी गई थी।
बदमाशों के नाम नसीमुद्दीन निवासी मिट्ठेपुर थाना गुलावठी व विजय निवासी मुर्गी फार्म जयभीमनगर मेरठ हैं। शनिवार को ई रिक्शा से एक दरोगा व तीन सिपाही इन्हें लेकर जिला अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में शुल्भ शौचालय के इस्तेमाल के दौरान दोनों ही वहां से भाग निकले। शनिवार की देर शाम टीपीनगर व परतापुर की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस बारे में शनिवार की रात मौके से एसपी सिटी पीयूष सिंह ने यह जानकारी दी ।👇
शनिवार की दोपहर हिरासत से भागे दो बदमाशों को मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। नसीमुद्दीन व विजय नामक बदमाशो के पैर में गोली लगी है। @meerutpolice ,@igrangemeerut ,@meerutssp, @CMOfficeUP ,@myogiadityanath pic.twitter.com/mXKCa1hNuC
— FIRSTBYTE.Tv (@firstbytetv_) February 18, 2023