नशे में धुत दो युवकों ने गश्त के दौरान टोकने पर सिपाही को पीटा, घायल
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

नशे में धुत दो युवकों ने गश्त के दौरान टोकने पर सिपाही को पीटा, घायल

Spread the love
133 Views
  • पुलिस ने आरोपित के घर दी दबिश, आरोपित मौके से फरार
  • पुलिस ने किया घटना से इंकार
  • नपा के सफाईकर्मी है दोनों आरोपित

सरधना, मोहल्ला खाकरोबान में करीब 9 बजे चौकी सिपाही गश्त पर था, जब वह रघुवीर सदन के पास पहुंचा तो नशे में घुत दो युवकों ने सिपाही द्वारा टोकने पर पीटाई कर दी। इससे सिपाही घायल हो गया, सूचना पर भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचे, जब तक आरोपित मौके से फरार हो गए थे, बस्ती के लोगों ने बताया कि बीते दिनों पहले दोनों आरोपित युवक पूर्व में दर्ज एक मुकदमे में जमानत पर छुटकर आए थे। शनिवार रात करीब 9 बजे दोनों युवक शराब के नशे में धुत थे, इस दौरान एक सिपाही आया और उन्हें टोका और वहां से चले जाने को कहा, इस पर आरोपितों ने सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया और जमकर पीटाई कर दी, शोर-शराबा होने पर मौके पर भीड़ जमा हो गई, जानकारी के अनुसार सिपाही ने मौके से भाग कर जान बचाई और मामले की जानकारी थाने में दी। सूचना पर काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपितों के घर दबिश दी, लेकिन आरोपित घटना को अंजाम देकर मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गए, वहीं थाना प्रभारी आर के पचौरी ने घटना की जानकारी से इंकार किया है, नपा के सफाईकर्मी है दोनों आरोपित जानकारी के अनुसार एक आरोपित को पूर्व में अधिशासी अधिकारी शशि प्रभा चौधरी ने मारपीट के चलते सफाइकर्मी के पद से निष्कासित कर दिया था, और एक आरोपित अभी भी नपा में सफाईकर्मी के पद पर तैनात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *