कोडरमा में पटरी से उतरी ट्रेन , जैसे तैसे स्टेशन तक पहुंची
ट्रेन के पटरी से उतरने का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जिसे देख कर कोई भी सहम जाए। ट्रेन को पटरी से उतरता देख प्लेटफॉर्म के नजदीक खड़े लोग भी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
कोडरमा गया ग्रेंडकार्ड सेक्शन रेलखंड पर एक बड़ा हादसा हो गया। गुरपा स्टेशन के समीप कोयला लदी एक मालगाड़ी के 53 डिब्बे बेपटरी हो गए। अब इस ट्रेन के पटरी से उतरने का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के पास बहुत से लोग खड़े हैं। लेकिन तभी अचानक से फर्राटा भरती हुई ट्रेन खतरनाक ढंग में स्टेशन तक पहुंची। ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर आते देख ही लोगों ने इधर-उधर भागना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब पटरी से उतरी ट्रेन स्टेशन तक पहुंची तो वहां क्या मंजर रहा होगा। इस लाईन पर अप और डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है। घटना के बाद बरवाडीह ,गया , नेसुचबो गोमो व धनबाद से दुर्घटना राहत यान और अधिकारियों की टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। जानकारी अनुसार हजारीबाग टाउन से एनटीसीडी (नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन,दादरी) के लिए जा रही 58 वैगन वाली मालगाड़ी के 53 डिब्बे बुधवार की सुबह कोडरमा और मानपुर रेलखंड के मध्य गुरपा स्टेशन के समीप बेपटरी हो गए।
कोडरमा में पटरी से उतरी ट्रेन , जैसे तैसे स्टेशन तक पहुंची
गुरपा स्टेशन के समीप कोयला लदी एक मालगाड़ी के 53 डिब्बे बेपटरी हो गए। #Gurpastation,#Trainhadsa ,#Codarmatrainhadsa, pic.twitter.com/y5VejN57PJ— FIRSTBYTE.Tv (@firstbytetv_) October 26, 2022