मेघदूत चौराहे पर ट्रैफिक सिपाही सड़क पर बैठा, यातायात ठप
मेरठ

मेघदूत चौराहे पर ट्रैफिक सिपाही सड़क पर बैठा, यातायात ठप

1,225 Views

मेरठ।  बुधवार तीन बजे सिविल लाइन क्षेत्र के मेघदूत चौराहे पर एक ट्रैफिक सिपाही बीच सड़क पर बैठ गया। इससे कुछ ही पल में वहां जाम लग गया। डीएम कार्यालय में कार्यरत एक कर्मी की सूचना पर ट्रैफिक पुलिस वहां पहुंचती इससे पहले ही सिपाही वहां से भाग खड़ा हुआ। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने टीआई से पूरी रिपोर्ट तलब की है।

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का दावा था कि सिपाही अपनी सुध में नहीं था। उसके हाव भाव बता रहे थे कि वह नशे में है। हालांकि उसके  भाग निकलने के कारण इसका पता नहीं चल पाया। इस सिपाही का नाम दीपक कुमार बताया गया है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *