मजदूरों की मौत बनकर बरसा हाईटेंशन लाइन का टावर
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

मजदूरों की मौत बनकर बरसा हाईटेंशन लाइन का टावर

Spread the love
113 Views
  • थाना मुंडाली के अजराड़ा गांव में बड़ा हादसा
  • मुंडाली के अजराड़ा गांव में निर्माणाधीन हाईटेंशन लाइन का टावर गिरा
  • हादसे में दो की मौत, 6 लोग बुरी तरह जख्मी
  • अन्य टावरों के गिरने की भी आशंका
  • 6 घायलों में से चार की हालत गंभीर

थाना मुंडाली के अजराड़ा गांव में बड़ा हादसा हो गया। ये हादसा हाईटेंशन लाइन के टावर पर मजदूरों के काम करने के दौरान हुआ है। जी हां थाना मुंडाली के अजराड़ा गांव में निर्माणाधीन हाईटेंशन लाइन का टावर गिर गया है जिसमे दो मजदूरों की मौत हो गई है। दो मजदूरों की मौत के साथ आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल भी हो गए हैं। टावर गिरने से पूरे मुंडाली इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। एलएनटी कंपनी की तरफ से मुंडाली थाना क्षेत्र के अजराड़ा में हाईटेंशन लाइन का टावर बना रही है। आरोप है कि टावर की फाउंडेशन मजबूत नहीं है। इसलिए बुधवार को लाइन खींचते समय टावर अचानक ही गिर गया। टावर पर काम कर रहे छह कर्मचारी नीचे दब गए है। आसपास के लोगों की मदद से सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला। उसके बाद उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भेज दिया है। दो कर्मचारियों की मौत हो गई, चार की हालत गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि एलएनटी कंपनी ने टावरों के फाउंडेशन मजबूत नहीं बनाए है, जिसकी वजह से टावर गिरा है। अन्य टावरों के गिरने की भी संभावना जताई जा रही है। हादसे के बाद पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे है। सीओ अमित राय ने बताया कि दो कर्मचारियों की हालत काफी गंभीर है। उन्हें फिलहाल उपचार के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *