बेरोजगारों को ठगने वाले तीन युवक गिरफ्तार, काॅल सेंटर चल रहे थे
बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर पैसे ठगने के आरोप में एसटीएफ की मेरठ इकाई व मेडिकल थाना पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। ये तीनों युवक शास्त्रीनगर भूतनाथ चौराहा स्थित कांम्पलेक्स में कॉल सेंटर संचालित कर रहे थे। पिछले दो साल से यह गोरखधंधा चल रहा था। एसटीएफ ईकाई का दावा है कि हर माह ये गैंग करीब 75 लोगों को अपना निशाना बना लिया करता था।
दोपहर बाद छापेमारे की इस कार्रवाई में जिन तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है उनमें रंजन , मोहित और नारायण केला शामिल हैं। इसमें रंजन पुत्र हरिनंदन कोलाब रोड मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला है। हाल में वह शास्त्रीनगर मेरठ में रह रहा है। दूसरा नारायण केला पुत्र संजीव केला निवासी शास्त्रीनगर मेरठ और मोहित शर्मा पुत्र नरेश शर्मा भोला की झाल मेरठ का रहने वाला है। छानबीन में यह भी सामने आया है कि करीब दो माह में ही ये लोग अपना ठिकाना बदल लिया करते थे। दो माह पहले ही इन लोगों ने एल ब्लाक शास्त्रीनगर के भूतनाथ चौराहे पर स्थित काम्लेक्स में अपना कार्यालय शिफ्ट किया था। यहां से पहले तेजगढ़ी पर इनका कॉल सेंटर चल रहा था।
एसटीएफ एएसपी बृजेश सिंह के मुताबिक ये लोग बेरोजगारों को फोन करके नौकरी लगवाने का लालच देते थे। निजी कंपनियों, सरकारी विभागों से लेकर मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी लगवाने की बात की जाती थी। रेलवे, पुलिस, फौज से लेकर हर विभाग और कंपनी में नौकरी लगाने की बात कहकर रकम खाते में ट्रांसफर करा लेते थे। इसमें चपरासी से लेकर अकाउंटेंट, सेल्स, क्लर्क, मास्टर से अफसर तक हर पद पर नौकरी लगवाने की बात करके पैसे ऐंठते यहां तक कि इंडियन अथॉरिटी में नौकरी की बात भी करते थे। जैसा पद वैसा पैसा। पुलिस बैंक खातों की भी जांच कर रही है।
विस्तार से देखिये 👇
यह भी जानकारी में आया है कि अब तक यह गैंग हजारों लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी कर चुका है। लेकिन आज तक किसी ने इनके खिलाफ शिकायत नहीं की है। पुलिस ने केवल मुखबिर के आधार पर इन्हें पकड़ा है। पकड़े गए युवकों के पास से 3 लैपटॉप, 1 डेस्कटॉप, 11 मोबाइल फोन, 18 सिमकार्ड, 3 डोंगल, 9 एटीएम कार्ड और 1 बैंकपास बुक, चेकबुक, रजिस्टर मिला है। गैंग का सरगना अनुज पुनिया नेक बताया जा रहा है।
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/