CCSU दीक्षांत समारोह में इस छात्रा को मिला कुलाधिपति पदक
- सीसीएसयू में 34वे दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम
- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची दीक्षांत समारोह में
- कार्यक्रम में काला झंडा दिखाने वाला छात्र नेता गिरफ्तार
- समारोह में वितरित किए गए 200 से ज्यादा मेडल
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 34 वें दीक्षांत समारोह में मातृशक्ति की अद्भुत झलक देखने को मिली। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची। राज्यपाल आनंदीबेन की सुरक्षा में यूनिवर्सिटी द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए। और बिना निमंत्रण कार्ड वालों को परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया गया।कार्यक्रम में काले झंडे दिखाने के लिए छात्र नेता अक्षय बैंसला पहुंचा था। जिसे पुलिस ने विश्वविद्यालय के गेट पर ही गिरफ्तार कर लिया । पुलिस अधिकारियों की माने तो कार्यक्रम के दौरान अराजक गतिविधियों को अंजाम देने की आशंका में अक्षय बैंसला ,सम्राट मलिक और साथ ही आधा दर्जन से ज्यादा छात्र नेताओं को हिरासत में लिया गया है। बता दें कार्यक्रम में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर एनसीसी कैडेट द्वारा दिया गया। साथ ही उनको दीक्षांत समारोह के मंच तक ले जाने की व्यवस्था भी एनसीसी द्वारा ही की गई। जिसकी कमान , गर्ल्स पायलट को सौंपी गई। इस समारोह में 200 से ज्यादा मेधावी मेडल वितरित किए गए। जिसमें लड़कों से ज्यादा लड़कियों ने मेडल पर अपना कब्जा जमाया। बता दे सर्वोच्च कुलाधिपति पदक मेरठ कॉलेज के LLM डिपार्टमेंट की छात्रा सुरुचि को दिया गया। देखिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में हुए दीक्षांत समारोह की झलक