ये तीन महिलाएं हुई गिरफ्तार,100 लोगों का धर्मांतरण करने का आरोप
- धर्मांतरण कराने वाली तीन महिलाएं गिरफ्तार
- तीनों महिलाओं पर 100 से ज्यादा लोगों का धर्मांतरण करने का आरोप
- गरीबी का उठाया फायदा,पैसे का दिया लालच, कराया धर्मांतरण
- धर्मांतरण कराने वाले लोगों के प्रति BJP नेताओं में आक्रोश
मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में मुकुट महल के पीछे मंगत पुरम पुरानी बस्ती में कोविड-19 के दौरान सनातन धर्म के 400 लोगों का बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराया गया था। ईसाई धर्म के लोगो ने इन 400 लोगों की गरीबी का फायदा उठाया और उन्हें खाने पीने की कुछ चीजों और पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित किया। इस दबाव से परेशान इन लोगों को कल मेरठ महानगर बीजेपी के मंत्री दीपक शर्मा एसएसपी ऑफिस लेकर पहुंचे थे जहां एसएसपी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। और आज इसी बीच खबर लगी है की धर्मांतरण के आरोप में 3 महिलाएं प्रेमा , तितली और रानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन तीनों महिलाओं पर 100 से ज्यादा गरीब लोगों को मदद का लालच देकर ईसाई धर्म में कन्वर्ट करने का आरोप है। तस्वीरों में तीनों महिलाएं प्रेमा , तितली और रानी को आप देख सकते है इन तीनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं।