इतने पैसों में कराया गया इन 400 लोगों से धर्मांतरण ,आक्रोश में BJP नेता
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

इतने पैसों में कराया गया इन 400 लोगों से धर्मांतरण ,आक्रोश में BJP नेता

Spread the love
124 Views
  • बहला फुसलाकर 400 लोगो का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप
  • सैकड़ो लोगो को ईसाई बनाने का आरोप
  • जबरन घर मे से दैवी देवताओ के हटवाए जा रहे फ़ोटो
  • बीजेपी नेता सेकड़ो लोगो को लेकर पहुँचे एसएसपी ऑफिस
  • थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र मुकुट महल के पास का मामला

ब्रह्मपुरी थाना छेत्र मुकुट महल के पीछे मंगत पुरम गरीब बस्ती में सनातन धर्म के मानने वाले 400 गरीब लोगो का धर्मांतरण कराया गया बताया जा रहा है की लोक डाउन के दौरान कुछ कृष्ण लोगो ने इन गरीब लोगो को खाने पीने की चीजे और कुछ पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित किया। रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के समय तो गरीबी और भुखमरी को देखते हुए ये लोग लालच में आ गए और अब कृष्ण लोग चाहते है की ये लोग पूरी तरह से उनके धर्म को अपना लें और कृष्ण बन जाएं जो ये लोग स्वीकार नहीं कर रहे है। इन गरीब लोगो का पक्ष लेते हुए और इनको इंसाफ दिलाने की अपील करते हुए मेरठ महानगर बीजेपी के मंत्री दीपक शर्मा इन सैकड़ों लोगों को लेकर ssp ऑफिस पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *