पत्थर काटने की मशीन से रेते गये पांचों के गले
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

पत्थर काटने की मशीन से रेते गये पांचों के गले

54 Views
  • मेरठ के सोहेल गार्डन में पांच लोगों की हत्या
  • पत्थर काटने की मशीन से रेते गये पांचों के गले
  • शवों को कहीं ओर ले जाने की तैयारी थी हत्यारों की
  • मोईन की  तीसरी बीवी थी आसमा,तीन बच्चे
  • आसमा के भाई ने देवरानी समेत दो अन्य को किया नामजद
  • कुल पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है रिपोर्ट
  • हत्यारा कोई बेहद ही करीबी रहा है-पुलिस
  • इस घटना का जल्द हो जायेगा खुलासा-एसएसपी

मेरठ में पांच लोगों की हत्या को कितनी बेरहमी से अंजाम दिया गया उसे देख व सुनकर कलेजा मुंह को आ जाता है। हत्यारों ने पत्थर काटने की मशीन से सभी के गले रेत डाले थे। शवों को जिस तरह बांधा गया था उसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाशों ने उन्हें कहीं ओर ले जाकर फेंकने की तैयारी थी। मरने वाले मोइन की यह तीसरी शादी थी और आसमा से उसे तीन बेटियां थी। पहली पत्नी की एक लड़की है जो मोईन की बड़ी बहन ने गोद ले ली है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिये रात ही भेज दिया गया था।

आज सुबह मोईन का भाई कलीम मेरठ पहुंचा और उसने किसी से भी कोई रंजिश होने की आशंका से इनकार किया। हां, आसमा के भाई शमीम द्वारा दो रिपोर्ट दर्ज कराई गई है उसमें आसमा की देवरानी नजराना व दो भाई नामजद किये हैं। कुल मिलाकर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नजराना समेत कई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

विस्तार से देखिये 👇

गुरूवार की रात इस लोमहर्षक घटना का लोगों को पता चला था। दरअसल, मोईन अपनी तीसरी पत्नी आसमा व तीन बेटियों के साथ सोहेल गार्डन में किराये के मकान में रहता था। पास ही वह अपना मकान बना रहा था। दो दिन पहले ही लेंटर आदि डलवा कर उसे लड्डू बांटे थे। मोईन की पहली  पत्नी की बेटी को जन्म देने के बाद मौत हो गयी थी जबकि दूसरी पत्नी नारा लड़ाई झगडों के चलते जल्द ही अलग हो गयी थी। आज घटना स्थल पर आशपास के लोगों का जमावड़ा लगा रहा।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/