नरसंहार करने वाले आतंकियों को सजा मिली है-योगी आदित्यनाथ
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर लखनऊ

नरसंहार करने वाले आतंकियों को सजा मिली है-योगी आदित्यनाथ

Spread the love
10 Views

सीएम योगी ने बुधवार सुबह लखनऊ में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा- पहलगाम में हमारे पर्यटकों को पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने जिस वीभत्स तरीके से मारा, उसकी उन्हें सजा मिली।

पाकिस्तान और उसके आका इस घटना पर मौन रहे। भारतीय सेना ने मजबूती के साथ पाकिस्तान के दुस्साहस का जवाब दिया। ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। दुनिया को यह संदेश दिया कि ‘हम छेड़ेंगे नहीं’ लेकिन अगर कोई हमें छेड़ेगा तो ‘हम उसे छोड़ेंगे भी नहीं’…”

ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया ने भारत का लोहा माना है। पाकिस्तान की बेशर्मी दुनिया ने देखी है। हमारी सेना ने पाकिस्तान के हौसले पस्त कर दिए। पूरी दुनिया ने देखा कि आतंकवादियों के जनाजे में पाकिस्तान के नेता और सैन्य अधिकारी शामिल हुए। एक दिन ये आतंकवाद पाकिस्तान को निगल जाएगा।

सीएम योगी ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर से हमने बता दिया है कि भारत की तरफ जो उंगली उठाकर देखेगा, भारत की बेटियों की सुरक्षा में सेंध करेगा, उसके जनाजे में कोई रोने वाला नहीं बचेगा। शौर्य तिरंगा यात्रा भारतीय सेना की आन, बान, शान का प्रतीक है।

बहादुर जवानों का अभिनंदन करने के लिए पूरा देश उतावला दिखाई दे रहा है। इसी सम्मान में पूरे देश के अंदर बीजेपी तिरंगा शौर्य यात्रा करा रही है।

यात्रा में हजारों स्कूली बच्चे शामिल हुए। सबके हाथों में तिरंगा है। लखनऊ में सीएम आवास यानी 5- कालिदास मार्ग से यात्रा शुरू हुई। 1090 चौराहा पर समाप्त हुई।