कंकरखेड़ा के किराना व्यापारी के पुत्र की दोस्त ने की हत्या
BREAKING मेरठ

कंकरखेड़ा के किराना व्यापारी के पुत्र की दोस्त ने की हत्या

729 Views
  • वर्णिका सिटी में रहते हैं व्यापारी सुनील कुमार
  • इकलौता पुत्र आईआईटी की तैयारी कर रहा था
  • दोस्त के मोबाइल से उसकी गर्ल फ्रैंड के ले लिये थे फोटो
  • फोटो के आधार पर उसे बुलाने की कोशिश में था अभिनव
  • सिर पर हथौड़े के ताबड़तोड़ प्रहार कर की हत्या
  • पुलिस ने आर्यन को गिरफ्तार किया

किराना व्यापारी सुनील कुमार के करीब 18 वर्षीय बेटे अभिनव की सिर पर हथौड़े के ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने उसके दोस्त आर्यन को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि अभिनव ने आर्यन के मोबाइल से उसकी गर्ल फ्रैंड के न्यूज फोटो ले लिये थे। इन्हें दिखाकर अभिनव उसकी गर्ल फ्रैंड को बुलाने का दबाव बना रहा था, इसकी जानकारी युवती ने आर्यन को दे दी थी।

सुनील कुमार कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की वर्णिका सिटी कालोनी में रहते हैं। उनका बेटा अभिनव आईआईटी के लिये मंगलपांडेनगर स्थित फिजिक्स वाला में कोचिंग कर रहा था।  शनिवार की शाम से ही वह घर से गायब था। आर्यन की ही निशानदेही पर पुलिस ने अभिनव का शव काली नदी के पास से बरामद कर लिया। इस हत्या में आर्यन के साथ कोई और भी शामिल था, इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त अभिनव के रूप में की है।

दोपहर दो बजे एसपी सिटी ने इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिये प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/