पाकिस्तान क्रिकेट में खत्म नहीं हो रहा बवाल , देखिए किस दिग्गज ने छोड़ा PCB का साथ
स्पोर्ट्स

पाकिस्तान क्रिकेट में खत्म नहीं हो रहा बवाल , देखिए किस दिग्गज ने छोड़ा PCB का साथ

178 Views

ग्रांट ब्रैडबर्न ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का साथ छोड़ दिया है. वह पाकिस्तान के हाई-परफॉर्मेंस कोच थे. पिछले एक साल में अलग-अलग मौकों पर वह मिकी ऑर्थर की गैर मौजूदगी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए हेड कोच की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे । ब्रैडबर्न साल 2018 से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से जुड़े हुए थे. उन्होंने 2018 से 2020 तक पाकिस्तान टीम के सहायक कोच की भूमिका निभाई. इसके बाद 2020 में वह हाई परफार्मेंस कोचिंग के हेड बनाए गए. पिछले साल सकलैन मुश्ताक की जगह वह पाकिस्तान टीम के कोच बने. उन्होंने बतौर मुख्य कोच न्यूजीलैंड और श्रीलंका का टेस्ट दौरा भी किया. वह वन डे वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तानी टीम के साथ भारत आए. उन्होंने पाकिस्तानी टीम के तत्कालीन निदेशक मिली आर्थर के साथ काम किया । पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2023 से जल्दी बाहर होने के बाद कोचिंग पदों में फेरबदल किया गया लेकिन ब्रैडबर्न और आर्थर दोनों को ही औपचारिक तौर पर पद से नहीं हटाया गया. हालांकि दोनों ने ही पाकिस्तानी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं किया. यहां मोहम्मद हफीज टीम के निदेशक रहे. बहरहाल अब ग्रांट ने पीसीबी के साथ पूरे 5 साल काम करने के बाद अपनी राह अलग कर ली. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी । ग्रांट ब्रैडबर्न ने लिखा है, ‘पाकिस्तान क्रिकेट के साथ सुनहरे अध्याय को अंत करने का समय आ गया है. पांच सालों तक तीन भूमिकाओं को निभाने का मौका मिला. इस दौरान जो कुछ भी हासिल हुआ, उस पर मुझे गर्व है और मैं शुक्रगुजार भी हूं कि मुझे इतने उम्दा खिलाड़ियों, कोच और स्टाफ के साथ काम करने का अवसर मिला ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *