महाकुंभ का अमृत जल पहुंचा मेरठ,श्रद्धालुओं ने लगाया सिर माथे
BREAKING उत्तर प्रदेश मेरठ

महाकुंभ का अमृत जल पहुंचा मेरठ,श्रद्धालुओं ने लगाया सिर माथे

Spread the love
31 Views
  • 66 करोड़ लोगों ने त्रिवेणी में लगाई आस्था की डुबकी
  • वंचित लोगों तक अमृत जल पहुंचाने का फैसला
  • फायर बिग्रेड ने प्रदेश में पहुंचाया जा रहा अमृत जल
  • मेरठ पुलिस लाइन पहुंचे जल को सिर माथे लगाया
  • परशुराम परिषद के विशाल शिविर का लाभ उठाया
  • मेरठ के 20 हजार से ज्यादा लोग शिविर में ठहरे

महाकुंभ विधिवत संपन्न हो गया। 66 करोड़ लोगों ने महाकुंभ में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। जो लोग किसी भी कारण से प्रयागराज नहीं जा सके उन तक योगी सरकार ने त्रिवेणी का अमृतजल पहुंचाने का कार्य तेज कर दिया है। आज मेरठ पुलिस लाइन फायर बिग्रेड से पहुंचे इस अमृत जल को औघड़नाथ मंदिर भेज दिया गया।

उधर, परशुराम परिषद ने के संस्थापक अध्यक्ष पं.सुनील भराला ने महाकुंभ में लगाये गये शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि मेरठ के करीब बीस  हजार से ज्यादा लोगों ने उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई सेवा का लाभ लेते हुए पुण्य कमाया है। इसके साथ ही भगवान परशुराम की एक लाख आठ हजार दिव्य मूर्तियों का भी वितरण किया गया।

विस्तार से देखिये 👇

 

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/