पहले बेटे की हत्या अब परिवार को जान से मारने की धमकी, फैली दहशत
- पीड़ित पक्ष को धमकाने के लिए हथियारों के साथ REELS बना रहा आरोपी
- दो पक्षों में लंबे समय से चल रहा है विवाद
- अलीशाबाद नामक आरोपी ने साथियों संग मारी थी युवक के गोली
- हथियार दिखा पूरे परिवार को खत्म करने की दे रहा धमकी
- थाना सरधना के खिर्वा का मामला
थाना सरधना के खिर्वा क्षेत्र से 307 के एक आरोपी का वीडियो वायरल हुआ है वीडियो में आरोपी हत्यारों के साथ रील्स बनाता हुआ दिखा। बता दे यह सारा मामला दो पक्षों के विवाद का है जो काफी समय से चला आ रहा है। विवाद में आलीशाबाद नामक आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को गोली मारी थी। और अब पीड़ित परिवार को हथियार दिखा दिखाकर खत्म करने की धमकी दे रहा है। कभी रील्ज के बहाने हथियार दिखाता है तो कभी व्हाट्सएप स्टेटस पर हथियार के साथ फोटो लगाकर परिवार को डरा धमका रहा है इसके बाद भी पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर पा रही है। पीड़ित सुरक्षा की गुहार लगाते हुए एसएसपी के पास पहुंचा और कार्यवाही की मांग की…