व्यापारी नेता को क्रेटा सवार जबरन उठा ले गये
106 Views
- फूलबाग व्यापार संघ अध्यक्ष हैं शैलेंद्र चौहान
- जादूगर बाग के निकट की है यह वारदात
- सोमवार की दोपहर व्यापारी नेता को उठाया
- परिजनों को मेरठ पुलिस से नहीं मिला संतोषजनक जवाब
- कौन ले गया व्यापारी नेता को ? कोई सुराग नहीं
फूलबाग व्यापार संघ अध्यक्ष शैलेंद्र चौहान को आज दोपहर क्रेटा सवार कुछ लोग जबरन उठा कर ले गये। परिजनों ने मेरठ पुलिस से संपर्क किया लेकिन कुछ नहीं पता चला। इस आशय का एक सीसीटीवी फ़ुटेज भी वायरल हो गया है ।