दो बहनों से छेड़छाड़ का मामला गर्माया, थाने में भारी हंगामा
- दो सगी बहनों से की दूसरे समुदाय के युवकों ने छेड़छाड़
- थाने पहुंचे हिंदू समाज के लोगो ने किया हंगामा
- थाने के प्रांगण में बैठकर पढ़ा हनुमान चालीसा का पाठ
- 3 आरोपियों में से एक गिरफ्तार 2 फरार
मेरठ के सरधना में रविवार रात बीमार भतीजे को दवाई दिलाकर घर आ रहीं दो बहनों से रास्ते में दूसरे समुदाय के युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। शोर मचाने पर लोगों को आता देख आरोपित फरार हो गए। सूचना पर स्वजन और विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के अर्जुन सिंह राणा, प्रियंक आत्रेय, हरीश सैनी, हितेश शर्मा, अतुल कश्यप, प्रियांशु उपाध्याय आदि थाने पहुंचे और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा कर दिया। इसके बाद थाने के प्रांगण में धरने पर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया। काफी देर तक थाने में हंगामा होता रहा। मुकदमा दर्ज करते हुए थाने से किस तरह धरना खत्म कराया। देखिए धरने पर बैठे लोगो की हनुमान चालीसा पड़ते हुए कुछ तस्वीरें।
बता दें 3 आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और बाकी के आरोपियों की तलाश जारी है।आरोपितों की पहचान कर उनको गिरफ्तार किया जाएगा।