रोते हुए जहर खाकर प्रेमी युगल ने जान दे दी
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

रोते हुए जहर खाकर प्रेमी युगल ने जान दे दी

Spread the love
73 Views

अलग अलग शादी तय होने के बाद कोई दूसरा विकल्प न पाते हुए प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का खतरनाक निर्णय ले लिया। दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर खुद को खत्म कर लिया। दोनों ने ही यह कदम बीते दिवस युवती की मेहंदी की रस्म वाले दिन उठाया जबकि  18 जनवरी को उसकी किसी अन्य से शादी होनी थी।

जहरीले पदार्थ के सेवन से मरने वाले युवक का नाम शिवांक है। वह खरखौदा क्षेत्र के अतराड़ा का निवासी था। उसका पास ही दूसरे गांव की युवती सोनाली से पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ही विवाह करना चाहते थे लेकिन परिजन इसके लिये तैयार नहीं थे। शिवांक की हार्डवेयर की दुकान है। युवती एनसीआर मेडिकल कॉलेज में काम करती है। युवती के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी थी।

शिवांक
शिवांक

पुलिस के मुताबिक युवती ने बहाने से घर से निकलकर शिवांक को कॉल की। वह थोड़ी देर बाद उससे मिलने गाड़ी लेकर आया। युवती को लेकर गांव से बाहर आया। यहां करीब दोनों दो घंटे तक एक-दूसरे बात की। इस दौरान दोनों रोते रहे। बाद में दोनों ने ही सल्फास खा लिया। सल्फास खाने के बाद शिवांक ने घर पर फोन कर इसकी जानकारी दी। फोन सुनते ही परिजनों के पैरों तले जमीन निकल गयी।

दोनों के ही परिजन वहां पहुंचे और आनंद हास्पिटल में भर्ती कराया। वहां शिवांक ने दम तोड़ दिया जबकि करीब दो घंटे बाद सोनाली को भी नहीं बचाया जा सका। दोनों ने ही सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें अपनी मौत के लिये खुद को जिम्मेदार बताते हुए किसी भी परिजन को परेशान न करने की बात कही है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/