महाकुंभ का आखिरी अमृत स्नान शुरू,एक करोड़ लगा चुके डुबकी
महाकुंभ भगदड़ से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार
वसंत पंचमी पर महाकुंभ का तीसरा और अंतिम अमृत स्नान जारी है। हाथों में तलवार-गदा, डमरू और शंख। शरीर पर भभूत। आंखों पर काला चश्मा। घोड़े और रथ की सवारी। हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए साधु-संत स्नान के लिए संगम पहुंच रहे हैं। सुबह करीब आठ बजे तक 81 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। माना जा रहा है कि आज करीब तीन करोड़ लोग स्नान कर पुण्य लाभ कमायेंगे। इस दौरान कोई अव्यवस्था न हो इसके लिये व्यापक प्रबंध किये गये हैं। स्वयं सीएम योगी आदित्यनाथ रात तीन बजे से अपने आवास पर बनाये गये वॅार रूम में हर गतिविधि पर नजर लगाये हुए हैं। स्नान के लिये पहुंचे श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है।
सबसे पहले पंचायती निरंजनी अखाड़े के संत संगम पहुंचे। फिर सबसे बड़े जूना अखाड़े के साथ किन्नर अखाड़े ने अमृत स्नान किया। एक-एक करके 13 अखाड़े स्नान करेंगे। साधुओं का आशीर्वाद लेने के लिए लाखों श्रद्धालु संगम पर हैं। नागा साधुओं की चरण रज माथे पर लगा रहे हैं। 20 से ज्यादा देशों के लोग भी अमृत स्नान देखने के लिए संगम पहुंचे हैं।
जिस रास्ते से नागा साधु निकले हैं उनकी रज लेने के लिये भी खासा उत्साह श्रद्धालुओं में नजर आ रहा है। कोई पालीथीन तो कोई कैसे भी उनके पैरों की रज लेने में लीन है। संगम जाने वाले सभी रास्तों पर 10 किमी तक श्रद्धालुओं का रेला है। प्रयागराज जंक्शन से 8 से 10 किमी पैदल चलकर लोग संगम पहुंच रहे हैं। भीड़ देखते हुए लेटे हनुमान मंदिर को बंद कर दिया। मेला क्षेत्र के सभी रास्ते वन-वे हैं।
महाकुंभ मेले में 60 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं। भीड़ संभालने के लिए 100 से ज्यादा नए IPS को भी उतारा गया है। हेलिकॉप्टर से भीड़ की मॉनिटरिंग की जा रही है। 2750 CCTV भी लगाए गए हैं। लखनऊ में सीएम आवास पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। DGP, प्रमुख सचिव गृह और सीनियर अफसरों के साथ योगी तड़के 3 बजे से खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 3, 2025
वसंत पंचमी पर सुबह 10 बजे तक 81.24 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। महाकुंभ का आज 22वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 34.97 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके हैं। प्रशासन का अनुमान है कि आज 3 से 4 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा सकते हैं।
महाकुंभ भगदड़ से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया। कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि वह इलाहाबाद हाईकोर्ट जाएं। कोर्ट ने यूपी सरकार की इस दलील पर संज्ञान लिया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका पहले ही दायर की जा चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने 29 नवंबर को कुंभ में भगदड़ की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/