अगले सप्ताह खुलने वाला है इस इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट का आईपीओ
शेयर बाजार की रैली पर सवार होकर दनादन कंपनियां आईपीओ लेकर आ रही हैं. हर सप्ताह कई आईपीओ ओपन हो रहे हैं. अब एक इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट का भी आईपीओ आ रहा है, जो शेयर बाजार में सब्सक्रिप्शन के लिए अगले सप्ताह खुलने वाला है । यह आईपीओ है भारत हाईवेज इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (इनविट) का. भारत हाईवेज इनविट का आईपीओ अगले सप्ताह बुधवार (28 फरवरी) को खुलेगा. वहीं इस आईपीओ के लिए 1 मार्च तक बोलियां लगाई जा सकेंगी. यह आईपीओ 2,500 करोड़ रुपये का होने वाला है. इस आईपीओ में ऑफर फोर सेल का हिस्सा नहीं है. यानी आईपीओ के जरिए 2,500 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे । इनविट ने आईपीओ के लिए 98 रुपये से 100 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ के एक लॉट में 150 शेयर हैं. यानी इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए अपर लिमिट पर एक निवेशक को 15 हजार रुपये की जरूरत पड़ने वाली है. रिटेल इन्वेस्टर के लिए अपर लिमिट 13 लॉट यानी 1.95 लाख रुपये की है । यह इनविट देश में कई बुनियादी संरचनाओं का प्रबंधन व संचालन करता है. कंपनी के पोर्टफोलियो में 7 सड़कें हैं, जो पंजाब, गुजरात, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में हैं. इन्हें एचएएम बेसिस पर कंपनी ऑपरेट करती है. कंपनी को सितंबर 2023 तिमाही में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा हुआ था. वहीं कंपनी की एसेट्स करीब 6000 करोड़ रुपये की थीं । कंपनी ने बताया है कि आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल विभिन्न उद्देश्यों में किया जाएगा. इस रकम से प्रोजेक्ट एसपीवी को उनके लोन अंशत: या पूर्णत: चुकाने के लिए इनविट की ओर से लोन दिया जाएगा इसके अलावा सामान्य कामों में भी आईपीओ के पैसे का इस्तेमाल किया जाएगा. इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों के लिए रिटेल पोर्शन नहीं है ।।