पलड़ा में विशु हत्याकांड के बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों का घर फूंका, ट्रैक्टर में आग लगाई
BREAKING उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

पलड़ा में विशु हत्याकांड के बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों का घर फूंका, ट्रैक्टर में आग लगाई

138 Views
  • पलड़ा में बीती शाम हुई थी हत्या 
  • रविवार की शाम हुई थी विशु की हत्या
  • शव गांव में पहुंचते ही हुई आगजनी व पथराव
  • आरोपियों के घर का सामान आग के हवाले
  • घेर में खड़े दो ट्रैक्टर में भी लगाई आग

रविवार की शाम हस्तिनापुर थाना क्षेत्र मारे गये युवक विशु का शव ग्राम पलड़ा पहुंचने पर परिजनों व ग्रामीणों ने हत्यााकांड के आरोपियों के घर व सामान में आग लगा दी। आरोपियों के खेत व ट्रैक्टर को भी आग के हवाले कर दिया गया। सूचना पाकर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। हालात पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। दोनों पक्षों को पुलिस शांत करने में लगी हैं।

आरोपियों के ट्रैक्टर आग के हवाले। First Byte.tv
आरोपियों के ट्रैक्टर आग के हवाले। First Byte.tv

दरअसल, रविवार को हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के पलड़ा में विशु को गोलिया बरसा कर मौत के घाट उतार दिया गया था। 24 वर्षीय वीशू उस वक्त गांव में स्थित प्राइमरी विद्यालय की दीवार पर बैठा हुआ था। काफी समय से उसकी रेकी कर रहे बाइक सवार बदमाशों ने उस पर कई फायर झोंक दिये। इससे पूर्व परिजन घायल युवक को मवाना सीएचसी लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने थाने का घेराव भी किया।

रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे यह वारदात हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 24 वर्षीय वीशु रविवार की शाम करीब 5:30 बजे प्राथमिक विद्यालय की दीवार पर अपने एक दोस्त के साथ बैठा हुआ था। दो अज्ञात बाइक सवार युवक काफी समय से उसकी रेकी कर रहे थे, लेकिन वीशु का इस पर ध्यान नहीं गया।  बाइक सवार युवकों ने पीछे से आकर वीशु पर पांच फायर झोंक दिए। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल होकर दीवार से नीचे गिर पड़ा। उसे मवाना सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद परिजनों ने सैकड़ों ग्रामीण के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा किया। उधर,  मवाना और हस्तिनापुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और परिजनों को काफी देर समझाने बुझाने की कोशिश की। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने मवाना तहसील तिराहे पर शव को रखकर जाम लगा दिया। मामला संप्रदाय विशेष से होने के कारण भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। करीब एक सप्ताह पूर्व भी संप्रदाय विशेष के लोगों के साथ इन लोगों का झगड़ा हुआ था। उसमें भी छह सात लोग घायल हुए थे।
सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव में पहुंचा तो लोगों का गुस्सा भड़क उठा। आक्रोशित भीड़ ने आरापियों के घर में आगजनी व पथराव कर दिया। आगजनी में घर में खड़े ट्रैक्टर भी जल गए, वहीं घर का अन्य सामान भी जलकर राख हो गया है। मौके पर पहुंचे एसपी देहात कमलेश बहादुर ने भारी फोर्स को क्षेत्र में तैनात कर दिया है। दमकल की गाड़ी को मौके पर बुलाया गया है, जो आग बुझाने में लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *