पलड़ा में विशु हत्याकांड के बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों का घर फूंका, ट्रैक्टर में आग लगाई
- पलड़ा में बीती शाम हुई थी हत्या
- रविवार की शाम हुई थी विशु की हत्या
- शव गांव में पहुंचते ही हुई आगजनी व पथराव
- आरोपियों के घर का सामान आग के हवाले
- घेर में खड़े दो ट्रैक्टर में भी लगाई आग
रविवार की शाम हस्तिनापुर थाना क्षेत्र मारे गये युवक विशु का शव ग्राम पलड़ा पहुंचने पर परिजनों व ग्रामीणों ने हत्यााकांड के आरोपियों के घर व सामान में आग लगा दी। आरोपियों के खेत व ट्रैक्टर को भी आग के हवाले कर दिया गया। सूचना पाकर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। हालात पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। दोनों पक्षों को पुलिस शांत करने में लगी हैं।
दरअसल, रविवार को हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के पलड़ा में विशु को गोलिया बरसा कर मौत के घाट उतार दिया गया था। 24 वर्षीय वीशू उस वक्त गांव में स्थित प्राइमरी विद्यालय की दीवार पर बैठा हुआ था। काफी समय से उसकी रेकी कर रहे बाइक सवार बदमाशों ने उस पर कई फायर झोंक दिये। इससे पूर्व परिजन घायल युवक को मवाना सीएचसी लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने थाने का घेराव भी किया।
मेरठ हस्तिनापुर के ग्राम पलड़ा में रविवार शाम हुई विशु की हत्या के बाद आज बवाल। शव गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने आरोपियों के घर फूंके, ट्रैक्टर व खेत की फसल आग के हवाले। भारी पुलिस बल पहुंचा। @meerutssp, @meerutpolice, @dgpup , @my_cmyogi , @adgzonemeerut pic.twitter.com/MqcgldfHCk
— FIRSTBYTE.Tv (@firstbytetv_) April 10, 2023
रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे यह वारदात हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 24 वर्षीय वीशु रविवार की शाम करीब 5:30 बजे प्राथमिक विद्यालय की दीवार पर अपने एक दोस्त के साथ बैठा हुआ था। दो अज्ञात बाइक सवार युवक काफी समय से उसकी रेकी कर रहे थे, लेकिन वीशु का इस पर ध्यान नहीं गया। बाइक सवार युवकों ने पीछे से आकर वीशु पर पांच फायर झोंक दिए। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल होकर दीवार से नीचे गिर पड़ा। उसे मवाना सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।