पिता ने कहा कुरैशियों में ऐसा नहीं होता, इसलिये बेटी को मार डाला
BREAKING उत्तर प्रदेश मेरठ

पिता ने कहा कुरैशियों में ऐसा नहीं होता, इसलिये बेटी को मार डाला

Spread the love
104 Views
  • बेटी की जिद ने कब्रिस्तान पहुंचाया, पिता ने काट डाली गर्दन
  • 12 अगस्त को सिर कटी लाश मिली थी मेरठ में 
  • लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन की साइमा थी मरने वाली
  • सैफी युवक से प्यार करती थी साइमा, परिजनों को यह नागवार गुजरा
  • पिता ने कहा कुरैशियों में ऐसा नहीं होता, इसलिये मार दिया
  •  मां को भी पुलिस ने बराबर का अपराधी बनाया

नाजों से पाली गयी बेटी का कत्ल करने के आरोपी बाप व माँ को आज पुलिस ने मीडिया के समक्ष पेश किया। जिस युवक से बेटी प्यार करती थी वह मुस्लिम है लेकिन सैफी जबकि यह परिवार कुरैशी है। यही कारण आधार बना बेटी के कत्ल का। बाप का दावा है कि केवल उसने ही कत्ल किया है और उसने ही शव को ठिकाने का लगाने का प्रयास भी, मां ने भी कत्ल के दौरान वहां मौजूद न होने की बात कही लेकिन पुलिस ने बाप के साथ ही मां को भी आईपीसी की धारा 34 के तहत अपराधी बना दिया। सेक्शन 34 यानी जब कई लोग  समान इरादे से कोई आपराधिक कृत्य करते हैं तो उनमें से प्रत्येक इस कृत्य के लिए उसी तरह जवाबदेह होगा, जैसे उसने अकेले इस काम को अंजाम दिया हो। वहीं एसपी सिटी का कहना है कि ऐसा मौजूद साक्ष्य के आधार पर किया गया है। यह घटना है मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन की है। मारी गयी युवती का नाम साइमा है जबकि गिरफ्तार पिता शाहिद कुरैशी व मां शहनाज कुरैशी हैं। 

विस्तार से देखिये 👇

दरअसल, 12 अगस्त की सुबह लिसाड़ी गेट के न्यू इस्लामनगर में 22 वर्षीय युवती का सिर कटा शव मिलने से हड़कंप मच गया था।  पुलिस ने आशंका जताई थी कि आरोपी शव को चादर में लपेटकर आरोपी कब्रिस्तान में फेंकने जा रहे थे लेकिन किसी के आने की आहट के कारण उसे वहीं फेंक कर भाग निकले। कई दिन बाद सिर कटी लाश की शिनाख्त शालीमार गार्डन लिसाड़ी गेट निवासी सायमा के रूप में हुई है। 

मृतक साइमा का फाइल फोटो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *