शोभित विश्वविद्यालय में वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का जोश, कबड्डी का रोमांच बना आकर्षण का केंद्र
उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ स्पोर्ट्स

शोभित विश्वविद्यालय में वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का जोश, कबड्डी का रोमांच बना आकर्षण का केंद्र

Spread the love
2,207 Views

मेरठ> शोभित विश्वविद्यालय में जारी वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन खेल भावना, ऊर्जा और प्रतिस्पर्धा का अनूठा संगम देखने को मिला। विभिन्न खेल आयोजनों में छात्रों ने पूरे जोश और जुनून के साथ भाग लिया। इस दिन का मुख्य आकर्षण कबड्डी का रोमांचक मुकाबला रहा, जहां खिलाड़ियों ने अपने दमखम और रणनीति से दर्शकों का दिल जीत लिया।

दूसरे दिन कबड्डी, वॉलीबॉल, थ्रोबॉल और बास्केटबॉल जैसे आउटडोर खेलों के साथ-साथ बैडमिंटन (बॉयज एवं गर्ल्स), कैरम, शतरंज और टेबल टेनिस जैसे इंडोर गेम्स का भी आयोजन किया गया। छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

 

खेलों के नतीजे कुछ इस तरह रहे

खो-खो में बालेराम इंटर कॉलेज की टीम ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर (गर्ल्स) में निशिता विहान ने प्रथम, मानवी त्यागी ने द्वितीय और अंशु कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
डिस्कस थ्रो (बॉयज) में विशाल शर्मा प्रथम, श्रवण कुमार द्वितीय और ऋतिक रे तृतीय स्थान पर रहे।
डिस्कस थ्रो (गर्ल्स) में अमर ज्योति प्रथम, अनन्या शर्मा द्वितीय और पिंकी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं।
200 मीटर (बॉयज) में अब्दुल रज़ाक प्रथम, प्रिंस द्वितीय और दीपक कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
कबड्डी में कार्तिक्य और शशांक की टीमों ने फाइनल में जगह बनाई।
बास्केटबॉल में M.I.E.T. की टीम विजयी रही।
रिले रेस में हिमालय की टीम प्रथम और विनय विकलप की टीम द्वितीय स्थान पर रही।

प्रेरणा दिवस के अंतर्गत आयोजित इस भव्य खेल आयोजन को सफल बनाने में डॉ. दिव्या प्रकाश, राज किशोर सिंह, जितेंद्र कुमार, राजेश पांडेय, शमशाद,नेहा त्यागी,विजय माहेश्वरी, प्रणय कुमार, डॉ. प्रीति गर्ग, नेहा यजुर्वेदी, डॉ. राकेश जैन, डॉ. मनोज शर्मा, पंकज शर्मा, नीमरा सहित विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षकों एवं अधिकारियों का विशेष योगदान रहा।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/