
15वें वित्त आयोग की मंडलीय समिति ने 56.70 करोड़ के कार्य स्वीकृत किये
मेरठ। 15वें वित्त आयोग की मंडलीय समिति की बैठक में नगरीय ठोस अपशिष्ट मद के अन्तर्गत ही निर्माण अनुभाग के 56.70 करोड़ रू0 के 59 कार्य स्वीकृत किये गये। बैठक में जिलाधिकारी वीके सिंह ने सभी एस्टीमेट पीडब्ल्यूडी, एसओआर के साथ बनाने, इण्डियन स्टैण्डर्ड के साथ गुणवत्ता सुनिश्चित कराने व पारदर्शित तरीके से निविदा आमंत्रित कराने के भी निर्देश दिये।
विकास भवन में महापौर हरिकांत अहलुवालिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अन्तर्गत स्वास्थ्य अनुभाग के लिये 10 ट्रैक्टर, 10 हाइड्रोलिक ट्रोली, दो मैकेनिकल वैक्यूम क्लीनिंग मशीन व छह मिनी एक्सवेटर, एनटीपीएस के साथ लगाये जाने वेस्ट प्रोसेसिंग प्लान्ट आदि के लिए कुल अंकन 28.31 करोड़ रू0 विचारोपरान्त स्वीकृत किये गये। इसी क्रम में जलकल अनुभाग हेतु विभिन्न सामग्री आपूर्ति व 100 एम0ल0डी0 वॉटर ट्रीटमेंट प्लान्ट के अनुरक्षण हेतु कुल अंकन 29..61 करोड़ रू0 मा0 समिति द्वारा स्वीकृत किये गये, जिसमें वार्ड 08 लिसाड़ी में 02 नग नलकूप अधिष्ठान कराने के साथ ही 22 किमी डिस्ट्रीब्यूशन पाईप लाइन भूमिया के पुल से गोाला कुआं होते हुए हापुड़ रोड़ तक सीवर लाइन की सफाई एक नई सीवर जैटिंग मशीन, 01 नग सीवर सक्शन मशीन, 162 नलकूपों पर स्काडा संचालन व क्लोरिन आदि का कार्य प्रमुख है।
बैठक में नगरीय ठोस अपशिष्ट मद के अन्तर्गत ही निर्माण अनुभाग के 56.70 करोड़ रू0 के 59 कार्य स्वीकृत किये गये। इसमें प्रमुख रूप से लल्लापुर नई बस्ती में बच्चा शमशान से देशी शराब के ठेके तक आरसीसी नाले का रू0 145.19 लाख की लागत से निर्माण कार्य, भगवतपुरा में ओडियन रोड पर संजय नजराना से भुमिया पुल तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य अंकन रू0 100.10 लाख रू0, रूडकी रोड पर सोफीपुर से डोरली बडे नाले तक आरसीसी द्वारा नाला निर्माण कार्य अंकन 121.78 रू0, लिसाडी लिसाडी ग्राम में माता मन्दिर रोड से उज्जवल गार्डन /उमर गार्डन होते हुए फतेहउल्लापुर रोड आरसीसी नाला निर्माण कार्य अंकन 76.23 लाख रू0, कासमपुर रेलवे फाटक से पहाडी तक आबू नाला (द्वितीय) की आरसीसी रिटेनिग वाल का निर्माण कार्य अंकन 182.35 लाख रू0, शिवपुरम मे शंकर गुजराती के मकान से अरविन्द मास्टर के मकान तक सडक के दोनो ओर आरसीसी नाला निर्माण का कार्य अंकन 107.32 लाख रू0, गढ रोड से सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य अंकन 110.62 लाख रू0, सराय काजी में गढ रोड से होली चौक तक सडक के दोनों ओर आरसीसी नाला निर्माण कार्य अंकन 133.83 लाख रू0, खडौली मे रोहटा रोड से खडौली शिव चौक तक दोनों तरफ आरसीसी द्वारा नाला निर्माण कार्य अंकन 145.79 लाख रू0, वार्ड-30 मोदीपुरम फ्लाईओवर से पी0ए0सी0 बडे नाले के पुल तक आरसीसी द्वारा नाला निर्माण कार्य अंकन 263.67 लाख रू0, वार्ड-31 रिठानी में घोपला रोड पर दिल्ली रोड से टंकी चौराहे तक आरसीसी द्वारा नाला निर्माण कार्य अंकन 79.86 लाख रू0, जेलचुंगी हनुमान मन्दिर से आबू नाले तक क्षतिग्रस्त नाले का आरसीसी द्वारा निर्माण कार्य अंकन 72.9 लाख रू0, टी0 पी0 नगर मुख्य मार्ग कानपुर बरेली ट्रान्सपार्ट के सामने से मोदी पार्क होते हुए अम्बेडकर चौक तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य अंकन 88.14 लाख रू0, बागपत रोड पर ओमप्रकाश के मकान से गुप्ता स्वीटस् तक आरसीसी द्वारा नाला निर्माण कार्य अंकन 111.99 लाख रू0, ईव्ज चौराहे से मेघदूत की पुलिया तक सडक के दांयी ओर आरसीसी द्वारा नाले का निर्माण कार्य अंकन 101.03 लाख रू0 आदि शामिल रहे। इसी प्रकार वायु गुणवत्ता मद में अंकन 44.91 करोड़ रू0 के 76 कार्य समिति द्वारा स्वीकृत किये गये।
इसमें से प्रमुख कार्य निम्नलिखित हैः- मलियाना मुख्य मार्ग पर बागपत रोड से पप्पू के मकान के सामने एवं सीरे के टैक से ट्रास्फार्मर तक आरसीसी सडक का निर्माण कार्य अंकन 99.61 लाख रू0, दिल्ली रोड पर मोहकमपुर सरस्वती औधोगिक क्षेत्र में मेरठ होजरी वाली गली, एच0आर0एस0के0 पंचर फैब्रीकेशन होते हुए मुख्य रोड तक पार्क के दोनो साईड में नाली व डैन्स द्वारा सड़क निर्माण कार्य अंकन 198.44 लाख रू0, मलिन बस्ती गोलाबढ़ में प्राईमरी पाठशाला से सरस्वती विहार मोड तक सड़क निर्माण कार्य अंकन 128.97 लाख रू0 आदि भी कराने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी एस्टीमेट पी0डब्ल्यू0डी0 एस0ओ0आर0 के साथ बनाने इण्डियन स्टैण्डर्ड के साथ गुणवत्ता सुनिश्चित कराने व पारदर्शित तरीके से निविदा आमंत्रित कराने हेतु भी निर्देशित किया गया।
Follow us on
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/