स्वामीपाड़ा में लूट व हत्या करने वाले बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक घायल
- सोलह जून को स्वामीपाड़ा में हुई थी वारदात
- बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर की थी हत्या
- अंजू की मौके पर ही हो गयी थी मौत, मां घायल
- काशी गांव निवासी समर मुठभेड़ में घायल
- दूसरा बदमाश अयान इंचौली का रहने वाला है
- मास्टर माइंड अभी पुलिस की पकड़ से बाहर
करीब दस दिन पूर्व सोलह जून को मेरठ के स्वामीपाड़ा में रिटायर इंजीनियर की बेटी अंजू की हत्या व पत्नी को घायल करने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि इस कांड का मास्टर माइंड तीसरा साथी उमर अभी पुलिस की पकड़ से दूर बताया गया है। आज गिरफ्तार किये गये दो बदमाशों में से एक समीर के पैर में पुलिस की गोली लगी है। लुटेरों के पास से लूट का कुछ माल भी बरामद हुआ है। आरोपी समर पुत्र लियाकत काशी गांव मेरठ और अयान पुत्र इमरान इंचौली मेरठ का रहने वाला है।
दरअसल, 16 जून को पूर्व बुढ़ाना गेट चौकी से मात्र पचास कदम की दूरी पर शिव स्वरूप के घर में यह घटना हुई थी। जल निगम के इंजीनियर शिवस्वरूप का निधन हो चुका है और उनकी जगह अंजू को नौकरी मिली थी। घर पर पत्नी सविता अपने दो बेटियों अंजू व डाली के साथ रहती थी। घटना के बाद शाम पांच बजे जब डाली घर लौटी तो उसने अंजू को मृत जबकि मां सविता को मरणास्नन हालात में पाया था। पुलिस का कहना है कि पूर्व में तीन पुताई करने वाले भी शक के दायरे में आये थे लेकिन सीसीटीवी फुटेज में यह वारदाता लूट के इरादे से करना पाया गया।
पुलिस अब लूट व हत्या के मास्टर माइंड की तलाश में जुटी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। मास्टर माइंड का नाम उमर बताया जा रहा है।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/