30 जून तक होगी मेरठ के नालों की तली झाड़ सफाई-मंत्री
- शहर के नालों की सफाई तक नहीं हुई अभी
- बरसात से पहले ही हो जानी थी सफाई
- मंत्री ने कहा 30 जून तक हो जायेगी नाले नालियों की सफाई
- सवाल-कौन सी छड़ी है नगर निगम व छावनी परिषद के पास
- शहरवासी इस बार फिर तैयार रहें भारी जलभराव के लिये
- नगर निगम व छावनी परिषद के नौकरशाहों को शहर से सरोकार नहीं
बरसात सिर पर है जबकि नगर निगम और छावनी परिषद सोया हुआ। नालियों की बात तो छोड़िये शहर के प्रमुख नाले उफन रहे हैं। ऐसे में बरसात होने पर शहर को भारी जलभराव से जूझना पड़ेगा यह भी तय है। बीते दिवस जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने सभी प्रमुख नालों का निरीक्षण किया तो यह समझते देर नहीं लगी कि दोनों ही जिम्मेदार विभागों के नौकरशाह बस नौकरी बजा रहे हैं, वह भी तब जबकि होर्डिंगस पर स्वच्छता अभियान चल रहा है। आज मीडिया से जिले के प्रभारी मंत्री रू-ब-रू हुए। पहले उन्होंने अपनी सुनाई फिर पत्रकारों की। लेकिन जैसे ही थोड़े तीखे सवालों का सिलसिला शुरू हुआ वह भी खड़े हो गये। हां इतना जरूर कहा कि उन्होंने सारी मशीनरी को 30 जून तक शहर के नाले व नालियों की तली झाड़ सफाई के निर्देश दे दिये हैं। यानी 30 जून तक ये सफाई हो जायेगी। कोई परीक्षा पेपर लीक बिना भी हो इस सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि यूपी में सीएम योगी ने ऐसी परीक्षा कराने वाली एजेंसी को ब्लैक लिस्ट कर दिया है।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/