बिजली बंबा बाईपास स्थित खाली प्लाट से अज्ञात युवक का शव बरामद
उत्तर प्रदेश मेरठ

बिजली बंबा बाईपास स्थित खाली प्लाट से अज्ञात युवक का शव बरामद

Spread the love
20 Views

मेरठ में लोहिया नगर थाना क्षेत्र स्थित बिजली बंबा बाईपास पर एक युवक की अंधेरे में हत्या कर दी गई। करीब 22 वर्षीय युवक की पहचान छिपाने के लिये उसके चेहरे को ईंट से कुचल दिया गया। पास में ही शराब की बोतल भी बरामद हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस उसकी शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।

यह शव नायरा पेट्रोल पंप के पास खाली प्लॉट में पड़ी मिला है। देख कर लगा रहा है कि शव की आंखे निकालने का भी प्रयास किया गया है। अज्ञात लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। लोहिया नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी भी चेक कर रही है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की है।

Follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/