मेरठ में थप्पड़बाज की दहशत,बुजुर्गों व महिलाओं को बना रहा निशाना
- सीरियल किलर की कहानी कई बार सुनी होंगी
- मेरठ में अब थप्पड़बाज बरपा रहा आंतक
- बुजुर्ग,महिलाओं व बच्चों को मार रहा थप्पड़
- फूलबाग कालोनी में स्कूटी सवार हुआ सीसीसीटीवी में कैद
- भाजपा नेता अंकित चौधरी ने की नौचंदी थाने में शिकायत
सिरियल किलर आपने कई बार सुना होगा लेकिन मेरठ में इन दिनों थप्पड़ बाज चर्चा में है। स्कूटी पर सवार यह थप्पड़ बाज उन बुजुर्गों,महिलाओं व बच्चों को अपने थप्पड़ का शिकार बना रहा है जो सुनसान गलियों से गुजरते हैं। फूलबाग कालोनी में यह थप्पड़बाज एक सीसीटीवी में कैद हो गया। आखिर कौन है यह थप्पड़बाज,जो बिना वजह लोगोंं को सरेराह थप्पड़ मारकर बेइज्जत कर रहा है।
बीती रात भाजपा नेता अंकित चौधरी ने साथियों संग नौचंदी थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की लेकिन इसे अन्य मामलों की तरह हवा में उड़ा दिया गया।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/