स्विगी ने फिर बदल लिया अपना नाम, नई पहचान में दिखेगी आईपीओ की झलक
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी बहुत जल्द अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. इससे पहले कंपनी ने अपने नाम में बदलाव किया है. स्विगी प्राइवेट लिमिटेड (Swiggy Private Limited) अब स्विगी लिमिटेड (Swiggy Limited) बन गई है. इस बदलाव से समझ आ रहा है कि अब स्विगी पब्लिक ट्रेडेड कंपनी बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है. स्विगी बहुत जल्द अपने आईपीओ से जुड़े दस्तावेज सेबी को सौंप सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस साल के अंत तक अपना आईपीओ (Swiggy IPO) मार्केट में उतार सकती है । रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को दिए गए दस्तावेज के जरिए नाम में किए गए बदलाव का खुलासा हुआ है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी आईपीओ के जरिए कंपनी को नेक्स्ट स्टेज पर ले जाना चाहती है. कंपनी लगातार अपनी सेवाओं का दायरा भी बढ़ा रही है. अभी हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि स्विगी श्रीनगर की डल झील पर हाउसबोट्स तक खाना डिलीवर करेगी । जानकरी के अनुसार, स्विगी लगभग 1 अरब डॉलर (8000 करोड़ रुपये) का आईपीओ लेकर आएगी. स्विगी के अलावा कई नई कंपनियां इस साल मार्केट में उतरने को तैयार बैठी हैं. इनमें ओला इलेक्ट्रिक, फर्स्ट क्राई, ऑवफिस और होनासा कंज्यूमर भी ड्राफ्ट पेपर फाइल कर चुके हैं । स्विगी ने इससे पहले भी एक बार अपना नाम बदला था. पहले कंपनी को बंडल टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड (Bundl Technologies Pvt Ltd) के नाम से जाना जाता था. फरवरी, 2023 में स्विगी ने यह नाम बदलकर स्विगी प्राइवेट लिमिटेड कर लिया था. अब कंपनी का नया नाम स्विगी लिमिटेड हो गया है ।।