सुप्रीम कोर्ट ने कहा- इलेक्टोरल बांड की जानकारी कल तक न दें, वरना अवमानना के लिये तैयार रहें
BREAKING मुख्य ख़बर राष्ट्रीय

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- इलेक्टोरल बांड की जानकारी कल तक न दें, वरना अवमानना के लिये तैयार रहें

Spread the love
370 Views

इलेक्टोरल बांड की जानकारी देने से हिला हवाली कर रहे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार का सामना करना पड़ा। कोर्ट ने सभा कहा कि पिछले सुनवाई से अब तक 26 दिनों में एसबीआई ने इस दिशा में क्या किया है। तमाम दलील सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट आदेश दिये हैं कि एसबीआई अब 12 मार्च यानी कल तक सारी जानकारी का खुलासा करें। चुनाव आयोग सभी जानकारी लेकर 15 मार्च शाम पांच बजे तक इसे वेबसाइट पर सार्वजनिक करें। इस आदेश को एसबीआई के साथ ही सत्तारूढ़ भाजपा के लिये भी परेशानी का सबब बताया जा रहा है।

आइये पहले बात करते हैं इलेक्टोरल बांड के बारे में । दरअसल इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम 2017 के बजट में तत्कालीन  वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेश की थी। 2 जनवरी 2018 को केंद्र सरकार ने इसे नोटिफाई किया। ये एक तरह का प्रॉमिसरी नोट होता है। इसे बैंक नोट भी कहते हैं। इसे कोई भी भारतीय नागरिक या कंपनी खरीद सकती है। तब अरुण जेटली ने दावा किया था कि इससे राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाली फंडिंग और चुनाव व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी। ब्लैक मनी पर अंकुश लगेगा। जबकि विरोध करने वालों का कहना था कि इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वाले की पहचान जाहिर नहीं की जाती है, इससे ये चुनावों में काले धन के इस्तेमाल का जरिया बन सकते हैं।

इस पर इस योजना को 2017 में ही चुनौती दी गई, लेकिन सुनवाई 2019 में शुरू हुई। 12 अप्रैल 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने सभी पॉलिटिकल पार्टियों को निर्देश दिया कि वे 30 मई, 2019 तक में एक लिफाफे में चुनावी बॉन्ड से जुड़ी सभी जानकारी चुनाव आयोग को दें। हालांकि, कोर्ट ने इस योजना पर रोक नहीं लगाई।

दिसंबर, 2019 में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने इस योजना पर रोक लगाने के लिए एक आवेदन दिया। इसमें मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया गया कि किस तरह चुनावी बॉन्ड योजना पर चुनाव आयोग और रिजर्व बैंक की चिंताओं को केंद्र सरकार ने दरकिनार किया है।

अब, सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ ने 15 फरवरी को इलेक्टोरल बॉन्ड की बिक्री पर रोक लगा दी थी। इसके साथ ही एसबीआई को 12 अप्रैल 2019 से अब तक खरीदे गए इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी छह मार्च तक चुनाव आयोग को देने के निर्देश दिये थे। 4 मार्च को एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से जानकारी देने के लिए 30 जून तक का वक्त मांगा था। इस बीच, कोर्ट ने एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की उस याचिका पर भी सुनवाई की, जिसमें 6 मार्च तक जानकारी नहीं देने पर SBI के खिलाफ अवमानना का केस चलाने की मांग की गई थी।

अभी हाल ही में 15 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक फंडिंग के लिए इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए कहा था कि यह स्कीम असंवैधानिक है। बॉन्ड की गोपनीयता बनाए रखना असंवैधानिक है। यह स्कीम सूचना के अधिकार का उल्लंघन है। दो फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने इस केस में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट ने   राजनीतिक दलों को फंडिंग का डेटा न रखने पर चुनाव आयोग से नाराजगी जताई थी। साथ ही आयोग से राजनीतिक दलों को 30 सितंबर तक इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए मिली रकम की जानकारी जल्द से जल्द देने का निर्देश दिया था। अब कोर्ट ने कल यानी 12 मार्च तक सभी जानकारी चुनाव आयोग को उपलब्ध कराने के आदेश जारी कर दिये हैं।

#ElectoralBonds, #SupremeCourt

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *