सुल्तानपुर लूटकांडः एक और आरोपी अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर में मारा गया
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर राष्ट्रीय

सुल्तानपुर लूटकांडः एक और आरोपी अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर में मारा गया

2,258 Views

त्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में बीते दिनों हुए लूटकांड में एक और आरोपी मारा गया है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सोमवार को आरोपी का एनकाउंटर किया। सुल्तानपुर के चर्चित ज्वेलरी स्टोर डकैती मामले में एक अहम घटनाक्रम में एसटीएफ को उन्नाव जिले में आरोपी अनुज प्रताप सिंह के साथ मुठभेड़ के बाद सफलता मिली। इस चर्चित लूटकांड के एक आरोपी मंगेश यादव के किये गये एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने यह कहते हुए सवाल खड़े किये थे कि यह हत्या जाति देखकर की गई है। हालांकि डीजीपी ने इस आरोप से एकसिरे से इनकार किया था।

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र में लुटेरों के साथ मुठभेड़ की, जिसमें आरोपी अनुज प्रताप सिंह मारा गया, जबकि दूसरा आरोपी भागने में सफल रहा। ये मुठभेड़ एसटीएफ लखनऊ टीम के संयुक्त अभियान के दौरान हुई। मुठभेड़ के दौरान अनुज प्रताप सिंह घायल हो गया, जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस लूटकांड में एनकाउंटर के दौरान आरोपी की मौत का ये दूसरा मामला है। पिछली बार पुलिस एनकाउंटर में संदिग्ध आरोपी मंगेश यादव मारा गया था। 5 सितंबर को एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मंगेश यादव की मौत हुई। इस पर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था। खासतौर से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाया। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार पर जाति के आधार पर अपराधियों को चुन-चुनकर निशाना बनाने का आरोप लगाया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने इन दावों को खारिज किया और कहा कि उनकी कार्रवाई पूरी तरह से निष्पक्ष और सबूतों पर आधारित थी।

दरअसल, 28 अगस्त को सुल्तानपुर शहर में कोतवाली क्षेत्र के ठठेरी बाजार स्थित एक सर्राफा व्यवसायी की दुकान से करीब डेढ़ करोड़ रुपये के गहने लूटे गए थे। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना का मास्टरमाइंड विपिन सिंह बताया जाता है, जिसने घटना के अगले दिन सरेंडर कर दिया था। दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उनके पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया। पिछले दिनों पुलिस ने 4 वांछित अपराधियों विवेक सिंह, दुर्गेश सिंह, अरविंद यादव और विनय शुक्ला को गिरफ्तार किया था। उसके अलावा शुक्रवार को एक छोटी मुठभेड़ में जौनपुर निवासी अजय यादव उर्फ ​​डीएम यादव भी पकड़ा गया, जिसे पैर में गोली लगी थी।  मामले में कुल 5 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अब तक 2 आरोपियं को एनकाउंटर हुआ है। पुलिस लूटकांड के बाद 2.25 किलो सोना, 20 किलो चांदी और बड़ी मात्रा में नकदी बरामद कर चुकी है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *