शोभित विश्वविद्यालय में ‘एसयू कोडर हंट’ प्रतियोगिता का आयोजन
उत्तर प्रदेश मेरठ

शोभित विश्वविद्यालय में ‘एसयू कोडर हंट’ प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love
114 Views

मेरठ: शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी) के स्कूल ऑफ कम्प्यूटेशनल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग ने  ‘एसयू कोडर हंट’ नामक एक रोमांचक कोडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह प्रतियोगिता विशेष रूप से सी और पाइथन प्रोग्रामिंग भाषाओं पर केंद्रित थी, जिसमें सभी शाखाओं के 173 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को प्रोग्रामिंग कौशल विकसित करने, समस्या समाधान क्षमता बढ़ाने और प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में कोडिंग का अनुभव प्रदान करना था। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ.) जयानंद ने छात्रों को तकनीकी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि ऐसे आयोजन कौशल विकास और उद्योग की आवश्यकताओं को समझने में सहायक होते हैं।

प्रोफेसर (डॉ.) निधि त्यागी, निदेशिका, स्कूल ऑफ कम्प्यूटेशनल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग, ने छात्रों को इस प्रतियोगिता का अधिकतम लाभ उठाने और अपने कोडिंग कौशल को निखारने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज के तकनीकी युग में प्रोग्रामिंग दक्षता एक आवश्यक कौशल बन चुकी है। इस आयोजन के समन्वयक अविनव पाठक, सहायक प्रोफेसर, ने प्रतियोगिता के दौरान छात्रों को कोर प्रोग्रामिंग के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मजबूत प्रोग्रामिंग नींव से ही जटिल समस्याओं को हल करने की क्षमता विकसित की जा सकती है।

प्रतियोगिता में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया और कठिन कोडिंग चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी क्षमताओं का परिचय दिया। इस वर्ष प्रतियोगिता में रजनीश आनंद (बी.टेक सीएसई, द्वितीय वर्ष) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रोशन कुमार (बी.टेक सीएसई, द्वितीय वर्ष) दूसरे स्थान पर रहे। खुशी सिंह (बी.टेक सीएसई, द्वितीय वर्ष) ने अपने उत्कृष्ट प्रोग्रामिंग कौशल के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा, जय प्रकाश (बी.टेक सीएसई, द्वितीय वर्ष) ने चौथा, पियूष भारती (बी.टेक सीएसई, द्वितीय वर्ष) ने पांचवां और तेजस राज (बी.टेक सीएसई, द्वितीय वर्ष) ने छठा स्थान प्राप्त कर अपनी कोडिंग प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में संकाय सदस्य डॉ. ममता बंसल, राजेश पांडेय, सुरभि सरोहा, , विजय माहेश्वरी, राजीव, डॉ विनीत बिश्नोई, प्रणय, हर्षित, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में, सभी प्रतिभागियों को उनके प्रयासों के लिए सराहा गया और विजेताओं को सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता छात्रों के लिए एक शानदार अवसर रही, जिससे उन्होंने अपने प्रोग्रामिंग कौशल को निखारने और प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण में खुद को परखने का मौका पाया।