मेरठ कालेज में हरे पेड़ काटने का छात्रों ने किया विरोध, निकाली शवयात्रा
उत्तर प्रदेश मेरठ

मेरठ कालेज में हरे पेड़ काटने का छात्रों ने किया विरोध, निकाली शवयात्रा

15 Views
  • मेरठ कालेज प्रशासन के खिलाफ छात्रों में उबाल
  • डेढ़ सौ पेड़ काटने का आरोप, शव यात्रा निकाली
  • प्रतीकात्मक शव को लेकर पुलिस से छीना झपटी
  • छीना झपटी में एक दरोगा को लगी गले पर चोट
  • कालेज प्रशासन ने जांच कमेटी बनाई
  • काफी दिन बाद भी जांच कमेटी ने रिपोर्ट नहीं दी
  • छात्रों ने कालेज प्रशासन के खिलाफ लगाये नारे

मेरठ कालेज के बीएनएम हास्टल के बाहर लगे हरेभरे पेड़ काट दिये गये। काटे गये पेड़ों की संख्या डेढ़ सौ बताते हुए आज कालेज के छात्रों ने विरोधस्वरूप कालेज प्रशासन की शव यात्रा निकाली। छात्रों ने कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पाकर पहुंची पुलिस की छात्रों से शव यात्रा निकालने को लेकर तीखी नोकझोंक और छीना झपटी हुई।

मेरठ कालेज के छात्रों व पुलिस में होती छीना झपटी। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
मेरठ कालेज के छात्रों व पुलिस में होती छीना झपटी। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी

इस दौरान व्हील चेयर पर बैठे छात्र को भी खींचने की कोशिश की गई जिस पर वहां हंगामा खड़ा हो गया। इस दौरान एक दरोगा के गले पर चोटिल हो गये। कालेज प्रशासन का विरोध कर रहे छात्रों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये। ये छात्र हरियाली के दलालों को गोली मारो सालों जैसे नारे लगा रहे थे।

शव यात्रा का विरोध करती हुई पुलिस। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
शव यात्रा का विरोध करती हुई पुलिस। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी

छात्रों ने आरोप लगाया कि डेढ़ सौ पेड काट दिये गये हैं। कालेज की तरफ से इस संबंध में जांच कमेटी बना दी गई है जिसकी अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। इस बारे में कालेज सचिव विवेक कुमार गर्ग से मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो पाई।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/