रेपिड रेल निर्माण के चलते सेंट जोजफ इंटर कालेज को ख़तरा
उत्तर प्रदेश मेरठ

रेपिड रेल निर्माण के चलते सेंट जोजफ इंटर कालेज को ख़तरा

96 Views
  • रेपिड रेल स्टाफ की लापरवाही आई सामने
  • सेंट जोजफ इंटर कॉलेज की बिल्डिंग खतरा में
  • सेंट जोजफ इंटर कॉलेज का गेट धंसा
  • क्लास और फर्श में भी दरारें देखी गई

रेपिड रेल स्टाफ की बड़ी लापरवाही आई सामने, मेरठ—रेपिड रेल निर्माण से सेंट जोजफ इंटर कॉलेज की बिल्डिंग पर खतरा मंडराया ,रेपिड रेल निर्माण की वजह से स्कूल में दरार आने की चर्चा बनी हुई है बारिश की वजह से जमीन में पानी रिसने से कॉलेज का गेट धंस गया जिसके चलते रेपिड रेल के कर्मचारियों ने जीसीबी से गड्ढों में मलबा भरवाया , सेंट जोजफ इंटर कॉलेज का मेन गेट तो धंसा ही साथ ही क्लासों में भी दरारें आ गई हैं , और मेन गेट के पास फर्श में भी दरारें देखी गई , जिसके चलते स्कूल का स्टाफ दहशत में है । एक बार फिर से बता दें बारिश की वजह से जमीन में पानी रिसने से जोजफ इंटर कॉलेज का गेट धंस गया । क्लास में आई दरारों पर पेचवर्क कराया गया है ,ये सारी लापरवाही रेपिड रेल स्टाफ की बताई जा रही है , बताया जारा है की हल्की दरारें आने की जानकारी के बावजूद भी रेपिड रेल स्टेट ने लापरवाही बरती और स्कूल में आई दरारों पर गौर नहीं किया जिसके चलते आज जोजफ इंटर कॉलेज की बिल्डिंग पर खतरा मंडरा रहा है और इस लापरवाही के चलते आसपास के बड़े निर्माणों में रहने वाले लोग भी परेशान हैं तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं किस तरह जेसेबी से गड्ढों में मलबा भरवाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *