मानवाधिकार अधिकारों के संरक्षण की एसएसपी ने अधीनस्थों को दिलाई शपथ
उत्तर प्रदेश मेरठ

मानवाधिकार अधिकारों के संरक्षण की एसएसपी ने अधीनस्थों को दिलाई शपथ

Spread the love
85 Views

मेरठ। “मानवाधिकार दिवस” के अवसर पर मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताड़ा ने रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को मानवाधिकार अधिकारों की शपथ ग्रहण कराई।

इस मौके पर उन्होंने मानवाधिकारों के संरक्षण के प्रति पुलिस विभाग के उत्तरदायित्व को समझाते हुए पूर्णतः मानवाधिकार संरक्षण हेतु भारतीय संविधान एवं विभिन्न अंर्तराष्ट्रीय अनुबंधों द्वारा भारत में अंगीकृत एवं लागू समस्त मानवाधिकारों के संरक्षण के प्रति सत्यनिष्ठा एवं वफादार रहने की शपथ दिलाई गई।

पुलिस लाइन में मानवाधिकार संरक्षण की शपथ दिलाते हुए एसएसपी डा.विपिन टाडा
पुलिस लाइन में मानवाधिकार संरक्षण की शपथ दिलाते हुए एसएसपी डा.विपिन टाडा

मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.विपिन टाडा ने इसके साथ ही मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए अपने कर्त्तव्यों का पूर्णरूप से पालन करने, बिना पक्षपात के मानवाधिकारों का सम्मान एवं सभी के आत्मसम्मान का आदर करने, अपने शब्दों, दस्तावेजों एवं विचारों द्वारा परोक्ष अथवा अपरोक्ष रूप से किसी के मानवाधिकारों का उल्लंघन न करने एवं मानवाधिकारों के विकास एवं सुरक्षा के लिए सदैव कर्त्तव्य बद्ध रहने की शपथ दिलाई।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *