अलाया अपार्टमेंट हादसे में सपा विधायक शाहिद मंजूर भी फंसे,गिरफ्तारी की तलवार लटकी
लखनऊ के अलाया अपार्मटमेंट हादसे में समाजवादी पार्टी में कैबिनेट मंत्री रहे शाहिद मंजूर भी फंस गये हैं। अपार्टमेंट गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने चार्जशीट में सपा विधायक शाहिद मंजूर और उनके बेटे नवाजिश शाहिद को गैर इरादतन हत्या का आरोपित बनाया गया है। चार्जशीट में कहा गया है कि अलाया अपार्टमेंट हादसे से कुछ घंटे पहले सीसीटीवी फुटेज में शािद मंजूर बिल्डिंग के फर्श की खुदाई कराते देखे गये हैं।
चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि इसी कारण बिल्डिंग में यह हादसा हुआ। अपार्टमेंट निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग होने का भी जिक्र किया है। शाहिद मंजूर को गैर इरादतन हत्या, सेवन क्रिमिनल एक्ट, साजिश सहित अन्य धाराओं में आरोपित बनाया गया है। शाहि मंजूर ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी भी डाली थी कोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिली है। जिसके चलते अब पुलिस शाहिद मंजूर की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। सूत्रों के मुताबिक सपा विधायक पर शिकंजा कसते हुए पुलिस अब उनके सहित नवाजिश शाहिद, मोहम्मद तारिक, फहद याजदानी, सायम याजदारनी के खिलाफ गैंगस्टर की तैयारी कर रही है।
आपको याद होगा कि 25 जनवरी 2023 को लखनऊ के हजरतगंज में वजीरहसन रोड पर पांच मंजिल अलाया अपार्टमेंट गिर गया था। इससे तीन लोगों की मौत हो गई थी। अपार्टमेंट में सोलह फ्लैट और ऊपरी मंजिल पर एक पेंटाहाउस था। मामले में हजरतगंज कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी की ओर से नवाजिश, मोहम्मद तारिक, फहद, सायम याजदानी के खिलाफ मुकदमा हुआ था। विवेचना में पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर का नाम भी आया। इसके बाद मुकदमे में उनका नाम बढ़ाया गया था।
follow us on 👇
फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/