सपा विधायक अतुल प्रधान ने फूंका महंगी शिक्षा व चिकित्सा का पुतला
- आईएमए से विधायक ने पूछे दस सवाल
- आईएमए मरीज व तीमारदारों को क्यों करता है अनदेखा
- 2400 रुपये लेकर कौन सी समाज सेवा कर रहे चिकित्सक
- महंगी शिक्षा व चिकित्सा के प्रतीकात्मक पुतले दहन किये
- भामाशाह मैदान में चल रहा है अनिश्चितकालीन धरना
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए से जनहित से जुड़े दस सवाल पूछने के बाद आज सपा विधायक अतुल प्रधान ने महंगी शिक्षा व चिकित्सा के विरोधस्वरूप चलाये जा रहे आंदोलन को नया रूप दे दिया। सपा विधायक ने महंगी शिक्षा व महंगी चिकित्सा को समाज की बुराई बताते हुए प्रतीकात्मक पुतलों का दहन किया। इस मौके पर सपा विधायक ने कहा कि उनके द्वारा जनहित में शुरू किये गये आंदोलन में मेरठवासियों को भी सहयोग करना चाहिये। आज समाज की इस बुराई, महंगी चिकित्सा व शिक्षा से हर आमनागरिक परेशान है।
बीते दिवस सपा विधायक ने भामाशाह पार्क में चल रहे आंदोलन के दौरान आईएमए से सवाल पूछे थे कि आईएमए उन चिकित्सकों की भी पैरवी क्यों करता है जिनकी लापरवाही व पैसे की अंधी होड़ वाली मानसिकता के चलते आमजन को खामियाजा उठाना पड़ रहा है। 2400 रुपये लेकर परामर्श देकर चिकित्सक कौन सी समाज सेवा कर रहे हैं। आज भामा शाह पार्क में चल रहे आंदोलन के दौरान इस तरह महंगी चिकित्सा व शिक्षा के खिलाफ विरोध जताया गया।
विस्तार से देखिये 👇
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/