शाहजहांपुर में सपा प्रत्याशी नसीब आलम ने उड़ाये प्रतिद्वंद्वियों के होश
- शाहजहांपुर में सपा प्रत्याशी को जीत मिलने की संभवना
- बसपा प्रत्याशी के साले भी सपा के समर्थन में
- कस्बेवासियों ने बनाया नसीब आलम को जिताने का मन
- सपा रैली देखकर विपक्षियों के होश फाख्ता हुए
- रैली में फूल मालाएं पहनाकर किया सपा प्रत्याशी का समर्थन
शाहजहांपुर में सपा प्रत्याशी नसीब आलम की रैली ने सभी के होश फाख्ता कर दिये हैं। कस्बे वासियों ने अबकी बार नसीब आलम को जिताने का मन बना लिया है। वैसे तो शाहजहांपुर नगर पंचायत में पूर्व चेयरमैन तबारक उल्ला खान, वसी खान, अयाज खान, भाजपा के नवनीत अग्रवाल और सपा के नसीब आलम खान चुनाव मैदान में उतरे है और ये सभी जीत के दावे भी कर रहे हैं। लेकिन जीतता तो कोई एक ही है। जीतने की संभावना नसीब आलम पर जताई जा रही है क्योंकि आम जनता के साथ बसपा कैंडिडेट तबारक उल्ला खान के साले शोएब खान ने भी तन मन धन से सपा के नसीब आलम खान को समर्थन देकर बसपा प्रत्याशी की मुश्किलें और बढ़ा दी है। इस रैली में जगह जगह समर्थकों ने फूलमालाएं पहनाकर नसीब आलम को समर्थन कियाएपद यात्रा देख सभी लोगो की जुबान पर बस एक ही नाम था अबकी बार नसीब आलम को ही चेयरमैन बनाएंगे और सपा को जिताएंगे।
रैली के दौरान नसीब अहमद ने मीडिया बातचीत में कहा कि वह अपने सभी समथकों के शुक्रगुज़ार हैं , उनके समथकों की तादाद एक या दो नहीं है। इस रेली को देखकर सभी अंदाज़ा लगा सकते हैं कि नसीब आलम के चाहने वालों की तादाद हज़ारों में है। आगे कहा कि पिछले दो चुनाव हारने पर दुख बहुत हुआ था। लेकिन इस बार उनके साथ पूरा शाहजहांपुर है और अगर जीत मिलती है तो शाहजहांपुर को खूबसूरत ग्राउण्ड दिया जायेगा व पानी की समस्या जिससे क्षेत्र में केंसर रोग बढ़ रहा सबसे पहले इसी का निस्तारण किया जायेगा।