तो यह वजह बनी हापुड़ के एसपी व एएसपी को हटाने की !
योगी सरकार में संभवत इस तरह का यह पहला ऐसा मामला है जिसने पुलिस प्रशासनिक अफसरों को भीतर तक हिला दिया। रामा मेडिकल काॅलेज के डायरेक्टर के मात्र एक फोन पर न सिर्फ शासन बैकफुट पर आ गया बल्कि एसपी अभिषेक वर्मा व ASP राजकुमार अग्रवाल को हापुड़ से तुंरत ही हटा दिया गया। एक मरीज की शिकायत से शुरू हुए यह पूरे मामले में कॅालेज परिसर डायरेक्टर को हिरासत में लेने पहुंची पुलिस को दस मिनट में ही उल्टे पैर वापस लौटना पड़ा। इस बीच, गाजियाबाद एसपी सिटी से स्थांतरित होकर हापुड़ जिले में आए पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानन्जय सिंह ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया।
क्या है पूरा मामला इस पर तस्दीक से वार्ता करते हैं। दरअसल, पिलखुवा क्षेत्र के रामा मेडिकल कालेज में एक महिला मरीज को भर्ती किया गया था। बिजनौर चांदपुर निवासी जावेद की मां 25 जून को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। आयुष्मान कार्ड के तहत उन्हें भर्ती कराया गया था। भुगतान व अन्य कारणों के चलते विवाद हो गया था।
इस पर महिला ने 112 पर पुलिस को फोन कर शिकायत की कि उनका इलाज सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। मंगलवार को इसके चलते जावेद ने अपनी मां को डिसचार्ज कराना चाहा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस पर ही यह फोन किया गया था। शिकायत पर पुलिस पहुंची तो आरोप है कि स्टाफ ने पुलिस से भी अभद्र व्यवहार किया।
दरोगा ने डायरेक्टर से मुलाकात की जिस पर निदेशक ने सीधे इंस्पेक्टर प्रभाकर कैंथुरा को फोन कर इस बात पर नाराजगी जताई कि दरोगा ने उनसे सीधे मुलाकात क्यों की है। इसे लेकर इंस्पेक्टर और डायरेक्टर के बीच फोन पर कहासुनी हो गई। इस पर इंस्पेक्टर ने एसपी अभिषेक वर्मा को इसकी जानकारी फोन पर दी। शिकायत कर्ता व पुलिस को बाहर निकाले जाने की जानकारी भी एसपी को दी, जिस पर बताया जाता है कि एसपी ने डायरेक्टर को हिरासत में लेने के आदेश दे दिये।
इस पर डायरेक्टर ने सीधे लखनऊ फोन कर दिया। इसका असर यह हुआ कि पुलिस डायरेक्टर को तो नहीं पकड़ पाई अलबत्ता दस मिनट में ही उसे बैक फुट पर आते हुए वापस खाली हाथ लौटना पड़ा। बात इतने पर ही नहीं रूकी। शासन ने अगले एक ही घंटे में एसपी अभिषेक वर्मा को हापुड़ से हटा दिया। साथ ही एएसपी राजकुमार अग्रवाल भी हटा दिये गये।
मामला चूंकि संगीन हो चुका था लिहाजा एडीजी डीके ठाकुर व आईजी मेरठ नचिकेता झा भी हापुड़ पहुंच गये। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली और शासन को अवगत कराया। गंभीर बात यह भी है कि हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा और एएसपी र राजकुमार अग्रवाल को प्रतीक्षासूची में डाल दिया गया है।
इस बदले घटनाक्रम में गाजियाबाद के DCP (सिटी) ज्ञानंजय सिंह को हापुड़ का नया SP बनाया गया है। PAC में तैनात विनीत भटनागर को हापुड़ का एडिशनल एसपी बनाया गया है।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/
WhatsApp Channel Link https://whatsapp.com/channel/0029Va4xtuw3gvWVO2SXdD0v