बांग्लादेश में अभी हालात बेकाबू, हसीना के 29 नेताओं को मौत के घाट उतारा
BREAKING देश-विदेश मुख्य ख़बर

बांग्लादेश में अभी हालात बेकाबू, हसीना के 29 नेताओं को मौत के घाट उतारा

118 Views

बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद अभी हालात बेकाबू ही हैं। शेख हसीना की पार्टी अवाम लीग के करीब29 नेताओं की अलग अलग हत्या कर दी गई है। इन सभी के शव  बरामद कर लिये गये हैं। सोमवार को एक्टर शान्तो खान और उनके पिता सलीम खान को भी भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। सलीम अवामी लीग पार्टी से जुड़े हुए थे। इस बीच, नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया है।

इस दौरान मंदिरों व अल्पसंख्यकों पर हमले की भी बराबर सूचनाएं सामने आ रही हैं। जमात-ए-इस्लामी ने मंदिरों पर उपद्रवियों के हमले की बात को स्वीकार किया है। इस्कान मंदिर को भी निशाना बनाया गया है। इसे देखते हुए आरएसएस नेता भैयाजी जोशी ने भारत सरकार से कहा है कि वह हिंदुओं की सुरक्षा के लिये उचित कदम उठाये।

इस बीच, आज सुबह ढाका से 199 यात्रियों और छह नवजातों को लेकर एयर इंडिया का विमान दिल्ली पहुंच गया है।

इस बीच, यह भी जानकारी आयी है कि फिलहाल शेख हसीना भारत में ही रह सकती हैं। ब्रिटेन जाने की कवायद के बीच यह भी पता चला है कि शेख हसीना का वीजा रद्द कर दिया है।  देश की पूर्व PM खालिदा जिया को भी रिहा कर दिया गया है। जो बहुत बड़ा संदेश देने के लिये काफी है।

राष्ट्रपति शहाबुद्दीन के प्रेस सचिव ने मंगलवार देर रात  बताया कि नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया है। यह फैसला संसद भंग करने के बाद राष्ट्रपति शहाबुद्दीन और छात्र नेताओं के बीच हुई बैठक में लिया गया। इसमें तीनों सशस्त्र बलों के प्रमुख भी मौजूद रहे।

बांग्लादेश में फेमस बांग्ला सिंगर राहुल आनंद का ढाका के धानमंडी में 140 साल पुराना घर जला दिया गया। जलाने से पहले उनके घर में लूटपाट भी की गई। आनंद उनकी पत्नी और उनका बेटा हमले से सुरक्षित बच निकलने में सफल रहे हैं। बीते दिवस अशोकतला में अवामी लीग से जुड़े पूर्व पार्षद मोहम्मद शाह आलम के तीन मंजिला घर में उपद्रवियों ने आग लगा दी, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को उनका शव मिला।

नेटोर-2 के सांसद शफीकुल इस्लाम शिमुल के घर पर भीड़ ने हमला कर दिया और आग लगा दी। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई।

लालमोनिरहाट में लोगों ने अवामी लीग नेता सुमन खान के घर में आग लिया दिया था। उनके घर पर 6 शव बरामद किए। अवामी लीग की सहयोगी पार्टी जुबा लीग के नेता मुश्फिकुर रहीम का शव सोनागाजी उपजिला में एक पुल के नीचे पाया गया। वे जुबा लीग में सचिव पद पर थे। जुबा लीग के एक अन्य नेता बादशाह मियां का शव सुबह फेनी जिले में मिला।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *