भव्य, दिव्य और बाल स्वरूप में अयोध्या मंदिर पधारे श्री राम
पांच सौ साल के लंबे इंतजार के बाद अंतत राम लला को अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में स्थापित कर दिया गया। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में स्वयं देश के पीएम नरेंद्र दामोदार दास मोदी मौजूद रहे। गर्भगृह में मोदी ने पहुंचकर प्राण प्रतिष्ठा पूजा के लिये संकल्प लिया। पीएम मोदी ने रामलला की आंख से पट्टी खोली और कमल लेकर पूजन किया। पीताम्बर पहने राम लला धनुष बाण धारण किये हुए हैं। इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पूरा देश राममय है, ऐसा लग रहा है हम त्रेतायुग में आ गए हैं।
समारोह में भाग लेने देश-विदेश से कई अतिथि पहुंचे हैं। इनमें संघ प्रमुख मोहन भागवत, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मुकेश-नीता अंबानी, गौतम अडाणी, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत प्रमुख रूप से शामिल हैं। उधर, लालकृष्ण आडवाणी अयोध्या नहीं आए। पूजन के दौरान सेना के हेलिकॉप्टर से अयोध्या में पुष्प वर्षा की गई।