UP में GST विभाग की छापेमारी के चलते दुकानें बंद , BJP विधायक बोले सपा की साजिश
- UP में GST विभाग की छापेमारी जारी
- BJP ने सपा पर लगाया साजिश का आरोप
- छापेमारी से गोरखपुर शहर के व्यापारियों में दहशत
- व्यापारियों से की गई जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने की अपील
उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में जीएसटी विभाग छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर लामबंद होकर सड़को पर विरोध कर रहे हैं। इस बीच उन्नाव से बीजेपी विधायक अनिल सिंह का तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में विधायक जीएसटी विभाग की छापेमारी को समाजवादी पार्टी की साजिश बता रहे हैं। साथ ही कहा कि हो सकता है सपा के लोग ही जीएसटी विभाग के अधिकारी बनकर छापेमारी कर रहे हो, हम इसकी जांच करवाएंगे। जिसके जवाब में समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल ने जवाब में ट्वीट कहा कि ‘जिन दुकानदारों ने भाजपा को व्यापारी समर्थक समझकर चुना था उसके MLA बता रहे कि ये सब सपा की साजिश है। कहा कि सरकार भाजपा की है तो सपा की साजिश कैसे हो सकती है ? कुकर्म तो भाजपा सरकार के हैं। सपा को बदनाम और जनता को गुमराह करने के आरोप में इन BJP MLA पर तत्काल FIR दर्ज होनी चाहिए। ‘छापेमारी के डर से कई शहरों में दुकानें भी बंद हैं।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जीएसटी विभाग की छापेमारी जारी है। जिससे गोरखपुर शहर के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर लामबंद होकर विरोध कर रहे हैं। इस मामले में व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की। जिसके बाद दुकानदारों से दुकानें खोलने की अपील की गई है। दरअसल, शासन के निर्देश पर राजस्व बढ़ाने के लिए एक तरफ तो जीएसटी विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है, वहीं दूसरी ओर गोरखपुर समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। लोग इसका विरोध करने के साथ–साथ लामबंद हो गए हैं। छापेमारी के डर से बड़े व्यापारी से लेकर छोटे व्यापारी तक अपनी-अपनी दुकानें बंद करके घर के अंदर बैठे हैं।
42 संगठनों के साथ जीएसटी विभाग की तरफ से छापेमारी जारी है जिससे व्यापारियों को परेशानी हो रही है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन ने सीएम योगी से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने हमें आश्वस्त किया कि किसी भी व्यापारी के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा। 40 लाख तक के टर्नओवर पर कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा। अगर 40 लाख से ऊपर का टर्नओवर करते हैं तो उस पर टैक्स देना लाज़मी होगा। इसलिए सभी छोटे और बड़े व्यापारी बड़े व्यापारी रजिस्ट्रेशन कराकर अपना डॉक्यूमेंट अपने पास रखें और डरने की बिलकुल जरूरत नहीं है। किसी भी तरह से आपके साथ ज्यादती की जाती है तो आप हमें बताएं।
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/