शोभित विश्वविद्यालय ने छात्रों की सोचने,समझने व करने की क्षमता को दी गति-मंडलायुक्त
उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

शोभित विश्वविद्यालय ने छात्रों की सोचने,समझने व करने की क्षमता को दी गति-मंडलायुक्त

148 Views
  • मेरठ महोत्सव में शोभित विवि ने बहाई ज्ञान की गंगा
  • अर्बन स्पार्क 2024 के जरिये छात्रों को दी नई राह
  • उत्सव तो बहुत हुए,मेरठ महोत्सव पहली बार हुआ-कुंवर विजेंद्र
  • अर्बन स्पार्क 2024 का हुआ शानदान समापन 

मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि मेरठ महोत्सव में ज्ञान के भागीदार शोभित विश्वविद्यालय ने छात्रों को शहरी विकास से जुड़ी समस्याओं व उनके समाधान से भली भांति अवगत कराने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शोभित विश्वविद्यालय ने अर्बन स्पार्क 2024’ के माध्यम से नवाचार और समाधान को केंद्र में रखते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह कार्यक्रम छात्रों की रचनात्मकता और उनकी सोचने की क्षमता को निखारने के साथ-साथ समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को भी उजागर करता है।

मंच पर मौजूद मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, कुलाधिपति कुंवर विजेंद्र शेखर, सीडीओ नूपुर गोयल। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
मंच पर मौजूद मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, कुलाधिपति कुंवर विजेंद्र शेखर, सीडीओ नूपुर गोयल।             फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी

मंडलायुक्त आज मेरठ महोत्सव के समापन अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अर्बन  स्पार्क 20204 के समापन समारोह को संबोधित कर रही थी। सेल्वा कुमारी जे ने इस सफल आयोजन के लिये शोभित विश्वविद्यालय और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।

अर्बन स्पार्क को संबोधित करते हुए शोभित विवि के कुलाधिपति कुंवर विजेंद्र शेखर। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
अर्बन स्पार्क को संबोधित करते हुए शोभित विवि के कुलाधिपति कुंवर विजेंद्र शेखर।          फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी

इस मौके पर शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने कहा कि मेरठ में उत्सव तो बहुत हुए हैं लेकिन महोत्सव पहली बार हुआ है। मेरठ महोत्सव ने पहली बार एक ऐसा मंच प्रदान किया है, जो न केवल सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियों का संगम है, बल्कि नवाचार और समाधान को भी प्रोत्साहित करता है। ‘अर्बन स्पार्क 2024’ में छात्रों द्वारा प्रस्तुत विचार और समाधान निश्चित रूप से शहरी विकास और पर्यावरण संतुलन के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे।

कुलाधिपति ने मेरठ महोत्सव के सफल आयोजन के लिये आयुक्त सेल्वा कुमार जे, डीएम दीपक मीणा, सीडीओ नूपुर गोयल को बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को कमिश्नर द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए और जूरी सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे.को कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, कुलपति प्रो. वीके त्यागी, प्रतिकूलपति प्रो. डॉक्टर जयानंद उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. अशोक कुमार गुप्ता,डॉ. अभिषेक डबास,डॉ. निधि त्यागी,डॉ. अनिकेत कुमार,प्रो. पी.के. गोयल,प्रो. वाई. विमला, और श्री अभिनव पाठक का विशेष योगदान रहा

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/