प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर ड्रम में सील कर दिया शव
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर ड्रम में सील कर दिया शव

Spread the love
660 Views

अमेरिका में मर्चेंट नेवी में कार्यरत सौरभ कुमार अपनी पत्नी का जन्म दिन मनाने के लिये ही इंदिरानगर स्थित घर आया था लेकिन उसे मार कर शव को ड्रम में इस तरह सील कर दिया गया कि शव को बाहर निकालने में ही करीब एक घंटा लग गया। इस हत्याकांड को बेहद ही शातिराना अंदाज में सौरभ कुमार की पत्नी मुस्कान ने अपनी प्रेमी संग मिलकर अंजाम दिया है। शुरूआती पूछताछ में हत्याकांड स्वीकार करने के बाद पुलिस ने मुस्कान व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

इंदिरानगर में घटना स्थल पर जमा भीड़। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
इंदिरानगर में घटना स्थल पर जमा भीड़। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी

गंभीर बात यह है कि सौरभ 24 फरवरी को लंदन से मेरठ आये थे, 25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन है। मुस्कान से पड़ोस में यही जानकारी दी थी कि वे हिमाचल प्रदेश घूमने जा रहे हैं। पुलिस का मानना है कि इस हत्याकांड को तभी अंजाम दिया गया था। दोनों से पूछताछ जारी है। इस लोमहर्षक हत्याकांड का केंद्र बना है मेरठ का ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित इंदिरानगर।

मुस्कान। फोटो फाइल।
मुस्कान। फोटो फाइल।

यहां किराए पर ओमपाल के मकान में रहने वाले साैरभ कुमार (28) यूएस में मर्चेंट नेवी में शिप पर काम करते थे। किराए के मकान में पत्नी मुस्कान रस्तोगी और 6 साल की बेटी पिहू के साथ रह रहे थे। पिहू सेकेंड क्लास में है। सौरभ के परिवार में पत्नी के अलावा पिता मुन्नालाल, भाई बबलू, मां रेनू हैं। विवाद के चलते परिजनों ने सौरभ व मुस्कान को अलग कर दिया था। दोनों की लव मैरिज थी।

पुलिस ने प्रेमी व पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया गया है कि भाई बब्लू ने सौरभ को मोबाइल किया तो फोन स्वीच आफ मिला। कई बार प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। जिस पर भाभी मुस्कान का फोन मिलाया गया। उस वक्त मुस्कान अपने मायके में थी। मुलाकात हुई तो कुछ ही देर में सब कुछ खुलकर सामने आ गया।

इंदिरानगर में सौरभ के घर के बाहर मौजूद पुलिस। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
इंदिरानगर में सौरभ के घर के बाहर मौजूद पुलिस। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी

मुस्कान द्वारा अपने प्रेमी संग मिलकर सौरभ को मौत की नींद सुला देने की खबर क्षेत्र में तेजी से फैल गयी। वहां आसपास के तमाम लोग एकत्रित हो गये। पुलिस ने भीतर पहुंचकर उस ड्रम को कब्जे में लेकर उसे खोलने की कोशिश की। ड्रम को सीमेंट लगाकर सील किया गया था। ऐसा दुर्गंध रोकने के उद्देश्य से किया गया था। इस मकान में एक अन्य किरायेदार भी है।

पुलिस के मुताबिक ड्रम में बॉडी मिली है। उसको निकाला नहीं जा सका है। इसलिए ड्रम के अंदर ही बॉडी को थाने लाया गया है। अब पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। ताकि सौरभ को कैसे मारा गया, ये पता चल सके।

Follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/