राजदीप हत्याकांड के आरोपियों पर नहीं लगी गंभीर धाराएं, प्रदर्शन
- फलावदा थाने के गांव नंगला हरेरू का निवासी था छात्र
- छात्र राजदीप की 11 दिसम्बर को हुई थी हत्या
- हत्या में कपिल भाटी व आदित्या को किया था नामजद
- पुलिस ने दोनों को भेज दिया जेल भेज दिया
- अपहरण व साजिश की धारा लगाने को किया प्रदर्शन
मेरठ के ग्राम नंगला हरेरू निवासी छात्र राजदीप की हत्या के मामले में अपहरण व साजिश की धारा न लगाने के विरोध में आज गडरिया समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। उनका कहना है है कि राजदीप की हत्या बेहद सोची समझी साजिश के तहत अपहरण कर की गई है। पुलिस ने आरोपी दोनों युवकों को गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन संबंधित धाराएं न लगाकर केस को कमजोर करने का कार्य किया है। समाज के लोगों ने पीड़ित परिवार को पच्चीस लाख मुआवजा देने की भी मांग की।