नानू धौलड़ी में पर्यावरण जागरूकता के लिये गोष्ठी,पौधारोपण
स्वच्छता ही सेवा की शपथ से ग्रामीणों को जोड़ने का अभियान आज रविवार को ग्राम नानू धौलड़ी में पर्यावरण जागरूकता को लेकर स्वच्छ भारत अभियान नगर निगम और बौद्ध पंचसील जनकल्याण समिति के सयुंक्त तत्वावधान में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि पर्यावरणविद डॉं मधु वत्स ने पर्यावरण जागरूकता, कूड़े का निस्तारण, तीन आर पद्धति, सर्वशिक्षा अभियान, नारी सशक्तिकरण पर विस्तार से विचार रखे। कार्यक्रम के समापन के साथ सभी को स्वच्छता ही सेवा शपथ दिलाई गई । बाद में गाँव की महिलाओं के साथ मिलकर पौधा रोपण किया गया।
विचार गोष्ठी में सतेंद्र कुमार ने जल संरक्षण और जल को दूषित होने से बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया। बौद्ध पंचशील जनकल्याण समिति के अध्यक्ष प्रवीण राजवंश ने शिक्षा पहुंचे घर घर पर विचार रखे तथा कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए पे बैक टू सोसायटी को अपनाने और इस मुहिम से सभी से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में नरेंद्र गुर्जर नानू, जगत सिंह प्रधान जखेड़ा, हरेंद्र यादव एडवोकेट, रोबिन शेखर एडवोकेट, योगेश चौधरी पूठरी, तन्मय वत्स,संजय प्रधान कुनहेड़ा, मेघपाल प्रधान, इंद्रपाल फौजी, इकरार अहमद हकीम जी, राजे गौतम , नूरहसन जी,अमित गोस्वामी, राजेन्द्र भवी, चांद राजपूत , यशवीर चौधरी नानू, नीटू चौधरी, नरेश गौतम मौजूद रहे।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/