भगवान शंकर की शहर में निकली बारात, श्रद्धालु उठे झूम
मेरठ

भगवान शंकर की शहर में निकली बारात, श्रद्धालु उठे झूम

128 Views

श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर द्वारा श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से प्रभु महादेव नंदी पर सवार होकर बारात के साथ निकले और रामलीला का आगाज किया। बारात का शुभारंभ भाजपा के  पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने किया बारात के मुख्य संयोजक अनिल गोल्डी व सह संयोजक दीपक शर्मा मंत्री मेरठ महानगर भाजपा रहे। मुख्य पूजनकर्ता नीरज मित्तल अध्यक्ष कंकर खेड़ा व्यापार संघ, मुख्य तिलककर्ता आनंद प्रजापति बिल्डर रहे।

बारात में प्रथम पंक्ति में श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर का बैनर तत्पश्चात ताशा अनिल कोहली व पीछे श्री गणेश जी , कृष्णा बैंड, सरस्वतीजी, दुर्गा जी शेर सीन, भैरव बाबा, तथा फिर राजा बैंड की धुन में भक्तजन प्रभु के ध्यान में रहे। राजा बैंड के पीछे सालासर बालाजी महाराज, केरल सीन अमन, रावण शिव पूजा फिक्स , कमल बैंड दिल्ली, नारद जी बग्गी, ताशा जुगल किशोर, भारत माता बग्गी, राम रावण संवाद , नवग्रह, भारत चमन बैंड, रामल्ला जी बग्गी, अघोरी सीन , शहनाई, वाल्मीकि जी बग्गी, कृष्णा बैंड दिल्ली, विष्णु लक्ष्मी जी शेषनाग पर, महाकाल पालकी आनंद सीन, लड्डू गोपाल फिक्स सीन, बालाजी बैंड गुड़गांव, बाबा बर्फानी, कालीमाई अखाड़ा बुलंदशहर , साधु महाराज बग्गी भारत चमन, डी जे, खाटू श्याम जी, राजा जनता बैंड, फिक्स सीन, तीन काली सीन, प्रसाद बड़ी बग्गी, नासिक ढोल, राधा कृष्ण झूले पर, रवि बैंड , शहनाई, राजा लाइट, रामरथ व महाराज जी का डोला रहा।

शोभायात्रा में आठ बैंड शामिल रहे जिनमें पांच स्थानीय कृष्णा, राजा, चमन , राजा जनता व रवि तथा तीन बैंड बालाजी गुड़गांव से, कमल व कृष्णा दिल्ली से रहे। दो शहनाई राजकमल तथा रूपा शंकर रहे। दो ताशे, 20 डोले, 6 चलते हुए सीन केरल सीन, राम रावण संवाद, अघोरी, महाकाल पालकी आनंद सीन, तीन काली सीन ने सभी भक्तो का में मोह लिया। डीजे, ढोल व लाइट के साथ बरात निकली।
संस्था के सभी पदाधिकारी, सदस्य व सहयोगी भूत प्रेतों के मुकुट लगाकर भगवान के गण बनकर यात्रा में साथ निकले ,यह पल देखते ही बनता था। बारात श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से प्रारंभ होकर, सुभाष बाजार, कोतवाली के सामने से गुजरी बाजार, बजाजा, सर्राफा, अनाज मंडी, वैली बाजार, चोपला घंटाघर, लाला का बाजार, शीश महल, बाबा खाकी, खत्रियों का चौक, मोनी आटा चक्की, बीरू कुआं होती हुई निजस्थान सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट पर संपन्न हुई। कल दिनांक 1 अक्टूबर 2024 से जीम खाना मैदान में रामलीला का मंचन होगा। कल लीला मंचन के प्रथम दिन महालक्ष्मी नृत्य नाटिका, सती मोह, नारद मोह, रावण अत्याचार तथा पृथ्वी पुकार का मंचन होगा। इस वर्ष प्रथम बार रामलीला मंचन के पहले दिन ही श्री राम मंच पर मंचन कर भक्तो दो दर्शन देंगे।
श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने जनता से निवेदन किया कि वह पहले दिन श्री राम के दर्शन करने जीम खाना मैदान शाम 8:00 बजे अवश्य पहुंचे। इस कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष मनोज गुप्ता राधा गोविंद मंडप, महामंत्री मनोज अग्रवाल खद्दर वाले, कोषाध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल बबलू, राकेश गर्ग, अंबुज गुप्ता, रोहताश प्रजापति, राजन सिंघल, आनंद प्रजापति, राकेश शर्मा, अनिल गोल्डी दीपक शर्मा, विपुल सिंघल ,संदीप गोयल रेवड़ी, मयंक अग्रवाल, मयूर अग्रवाल, अपार मेहरा, विपिन अग्रवाल ,लोकेश शर्मा, मनोज दवाई, मनोज वर्मा, पंकज गोयल पार्षद सहित हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *